"मैं एक और मैच लड़ना चाहता हूं"- WWE में रोमन रेंस की हार का कारण बनने वाले दिग्गज की रिंग में होगी वापसी? दिया बहुत बड़ा बयान

WWE दिग्गज ने एक मैच की संभावना पर रखे विचार (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज ने एक मैच की संभावना पर रखे विचार (Photos: WWE.com)

The Undertaker on one more match: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल में एक बातचीत के दौरान अपने मन की बात करते हुए हैरान करने वाला बयान दिया है। टेकर ने इस बातचीत के दौरान बताया कि क्या वह रिंग में वापस आना चाहते हैं। उन्होंने इसके साथ ही मन में आने वाले अन्य विचारों को भी साझा किया।

द अंडरटेकर एक ऐसे WWE दिग्गज हैं, जिन्होंने अक्टूबर 1990 में कंपनी के साथ साइन किया था। उन्होंने 21 जून 2020 को अपनी डॉक्यूमेंट्री Undertaker: The Last Ride के आखिरी एपिसोड में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। वह हाल में लोगन पॉल के शो Impaulsive में नजर आए थे।

यहां उन्होंने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह अब भी एक मैच के लिए वापस आना चाहते हैं। टेकर ने यह नहीं बताया कि वह किसके खिलाफ वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने इसका कोई क्लियर जवाब दिए बिना सिर्फ वापसी को लेकर कहा,

"मैं अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर हूं जहां मैं एक और मैच लड़ना चाहता हूं।"

लोगन पॉल ने उनकी बात पर कहा कि वह इस चीज को महसूस कर सकते हैं क्योंकि वह बैकस्टेज होते हैं और उनके अंदर ऐसी इच्छा होगी। इसके साथ ही उन्होंने माना कि चूंकि टेकर का करियर बहुत बड़ा रहा है, तो वह ऐसा चाहते होंगे। लोगन के साथ बैठे साथी ने पूछा कि क्या टेकर इस मैच को एक तरह का अंत बनाना चाहते हैं। इसके जवाब में टेकर ने करियर का अंत सही तरह से करने की इच्छा जताते हुए कहा,

"मैं ऐसा ही चाहता था। मैं इसके अंत पर एक खुशी का चिन्ह लगाना चाहता हूं। मैं वह मैच चाहता हूं जहां मैं अपनी टोपी को टांग सकूं, और अलविदा कह सकूं। मैं शोज पर आऊंगा और हैलो कहूंगा। मैं कुछ लोगों से बात करूंगा, शायद कुछ मैचों को देखूंगा पर फिर मुझे जाना होगा। मेरा शरीर और मेरा सोचने का तरीका ऐसा है कि दोस्त तुमको तैयार होना चाहिए। आपके दिमाग का वह हिस्सा जो आपको यहां तक लेकर आया है वह आपको कहता है कि आपके अंदर कहीं पर अब भी एक मैच लड़ने का माद्दा है। आपके पास एक मैच है, जिसको देखकर लोग वाह कहेंगे।"

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने आखिरी बार मैच कब लड़ा था?

द अंडरटेकर का आखिरी मैच WWE WrestleMania 36 में हुआ था, जहां वह एजे स्टाइल्स के साथ बोनयार्ड मैच लड़ रहे थे। इस मैच को फैंस के बिना शूट किया गया था क्योंकि यह पैंडेमिक का दौर था। इसमें द अंडरटेकर को जीत मिली थी

द अंडरटेकर WWE में आखिरी बार WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट में तब नजर आए थे, जब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ एक ब्लडलाइन रूल्स मैच में डिफेंड कर रहे थे। उन्होंने नजर आकर द रॉक के दखल को रोकने के लिए उनपर चोकस्लैम हिट किया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now