WWE के मौजूदा चैंपियन की गंभीर चोट से CM Punk को हो सकता है फायदा, रेसलिंग दिग्गज ने शानदार आईडिया देते हुए कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE दिग्गज का सैथ रॉलिंस को लेकर बड़ा बयान
WWE दिग्गज का सैथ रॉलिंस को लेकर बड़ा बयान

Seth Rollins & CM Punk: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की चोट को लेकर अभी फैंस के बीच ढेरों सवाल हैं। वो रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में जिंदर महल (Jinder Mahal) के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। बाद में रिपोर्ट्स द्वारा पता कि सैथ को MCL और मेनिसकस में समस्या है। अब एक रेसलिंग दिग्गज ने दावा करते हुए कहा है कि सैथ की चोट से सीएम पंक (CM Punk) को फायदा हो सकता है।

Ad

Smack Talk के हालिया एपिसोड में डच मेंटल ने एक जबरदस्त आईडिया दिया। उन्होंने बताया कि अगर सैथ रॉलिंस को अपने टाइटल को मजबूरन छोड़ना पड़ता है, तो फिर Royal Rumble मैच को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम पंक यहां जीत दर्ज कर सकते हैं और WrestleMania के मेन इवेंट में बतौर वर्ल्ड चैंपियन जा सकते हैं। उनके अनुसार यह पहले बनाए गए प्लान से ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। उन्होंने इस विषय पर बात करते हुए कहा,

"यह एक रोचक चीज़ रहेगी। सीएम पंक को अपना वो स्पॉट मिल जाएगा, जो उन्हें चाहिए था और वो WrestleMania में बतौर चैंपियन जा सकते हैं। वो बाद में इस चीज़ को लेकर बात कर सकते हैं। कई बार चीज़ें किसी कारण से होती है। मैं यह नहीं कह रहा है कि सैथ की चोट एक अच्छा कारण है लेकिन ऐसा करके आप समस्या पर दूसरे तरीके से वार करने में समर्थ होते हैं। यह शायद ओरिजनल प्लान से भी बेहतर साबित हो सकता है। जरूरत ही आविष्कार की जननी है। वो कुछ इसी तरह नहीं कहते हैं?"

आप इस बातचीत से जुड़ी पूरी वीडियो नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में CM Punk के दुश्मन Seth Rollins देंगे फैंस को जवाब

WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि सैथ रॉलिंस अपने भविष्य को लेकर Raw के एपिसोड में बात करेंगे। वो अगले शो की शुरुआत करने वाले हैं। इसी बीच वो अपनी चोट पर अपडेट देंगे। सैथ की चोट को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं लेकिन अब तो यह खुद सैथ ही बता पाएंगे कि उनकी कंडीशन कैसी है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications