"मुझे नहीं लगता कि उन्हें Roman Reigns से लड़ने के लिए चुना जाता"- दिग्गज ने पूर्व WWE Superstar के बड़े दावे को लेकर दी अपनी राय

..
WrestleMania 38 में हुआ था दो दिग्गजों के बीच मुकाबला
WrestleMania 38 में हुआ था दो दिग्गजों के बीच मुकाबला

Roman Reigns & Matt Riddle: WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में कंपनी से रिलीज किए जा चुके मैट रिडल (Matt Riddle) के दावों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि मैट अगर रॉयल रंबल (Royal Rumble) जीतने भी वाले थे, तो फैंस उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ रेसलमेनिया (WrestleMania) में नहीं देखना चाहते।

पूर्व यूएस चैंपियन मैट रिडल को पिछले साल सितंबर में WWE से रिलीज कर दिया गया था। हाल ही में रिडल ने दावा किया था कि कंपनी के ओरिजनल प्लान के अनुसार उन्हें साल 2022 का Royal Rumble मैच जीतने के लिए चुना गया था। इसके बाद ब्रॉक ने आकर रिडल को बाहर कर दिया और खुद इस मैच को जीता।

Story Time with Dutch Mantell पॉडकास्ट में बात करते हुए डच मेंटल (WWE में जेब कोल्टर) ने कहा कि अगर यह सच है तो रिडल का मुकाबला शो ऑफ द शोज़ में रोमन रेंस से होता। मेंटल ने आगे कहा कि 37 साल के रिडल वास्तविकता में ब्लडलाइन लीडर के खिलाफ WrestleMania 38 में मेन इवेंटर के रूप में कहीं नहीं टिकते हैं। उन्होंने कहा,

"नहीं, मुझे नहीं लगता (मैट रिडल को WrestleMania में रोमन रेंस का सामना करने के लिए मेन इवेंटर के रूप में सीरियसली चुना गया होगा।) मुझे सच में यह नहीं लगता। ब्रॉक लैसनर की बात अलग है। उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में स्वीकार किया गया है। वो बहुत खतरनाक रेसलर हैं और कई बार चैंपियन बने चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि लोग मैट को उसी तरह देखते हैं। मेरे हिसाब से उन्हें लोग थोड़ा बहुत पसंद कर सकते हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर को लोगों ने MMA में लड़ते और जीतते हुए देखा है। फैंस जानते हैं वो कितने डॉमिनेंट हैं। ब्रॉक लैसनर vs रोमन या मैट रिडल vs रोमन रेंस दोनों अलग स्टोरी हैं।"

youtube-cover

WWE WrestleMania 38 में हुआ था Roman Reigns vs Brock Lesnar का मुकाबला

लगभग दो साल पहले Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद ब्रॉक ने मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की और जीत दर्ज की थी। Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक ने फिर से WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद WrestleMania 38 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियन ट्राइबल चीफ के बीच दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप का यूनिफिकेशन मैच हुआ था। मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now