WWE WrestleMania 40 के पहले दिग्गज के खिलाफ Roman Reigns गंवा सकते हैं अपना टाइटल, Hall of Famer ने किया बड़ा दावा

..
WWE में ट्राइबल चीफ को कौन दे सकते हैं मात?
WWE में ट्राइबल चीफ को कौन दे सकते हैं मात?

Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। फैंस के साथ-साथ कई जानकार अपने अनुमान लगा रहे हैं कि कौन ट्राइबल चीफ को मात देगा। WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) का मानना है कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) रेसलमेनिया (WrestleMania 40) से पहले रोमन को हरा सकते हैं।

हालिया Raw के स्पेशल Day 1 एपिसोड में द रॉक ने चौंकाने वाली वापसी की और हेड ऑफ द टेबल के बारे में कहकर रोमन के खिलाफ स्टोरीलाइन के संकेत दिए। अब दोनों के बीच ड्रीम मैच होने की संभावना बढ़ गई है। Busted Open Radio पर बात करते हुए बुली रे ने कहा कि ग्रेट वन और ट्राइबल चीफ के बीच मुकाबला चैंपियनशिप का नहीं हो सकता, क्योंकि फैंस को द रॉक का टाइटल के पीछे जाना पसंद नहीं आएगा। बुली ने शो ऑफ द शोज़ के पहले रोमन के चैंपियनशिप गंवाने का एक विचार भी सामने रखा था। उन्होंने कहा,

"अगर वो (द रॉक) WrestleMania का हिस्सा बनेंगे, तो वो रोमन के खिलाफ ही दिखेंगे और अगर यह हुआ तो फिर रोमन को चैंपियनशिप की कोई जरूरत नहीं है। इसका मतलब है कि यह कहीं और हो सकता है। अभी रैंडी ऑर्टन से बेहतर कौन हो सकता है, जो अपनी 16वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतकर दिग्गजों के रिकॉर्ड की ओर जा सकते हैं। इसके बाद आप कोडी रोड्स vs रैंडी ऑर्टन को बुक सकते हैं, जहां कोडी अपनी स्टोरी को उनके खिलाफ पूरा कर सकते हैं जो उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। कोडी और रैंडी के बीच भी अच्छी स्टोरी बन सकती है। यह भूलना नहीं चाहिए कि मैंने जो दो महीने पहले कहा था उसे कोडी ने रीपोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि चलो पीछे चले, जहां शिष्य और गुरु के बीच एक और बार मुकाबला हो।"

youtube-cover

WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में Roman Reigns को मिलेगा अगला चैलेंजर

वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन ने चोट से ठीक होने के बाद Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में लगभग डेढ़ साल बाद वापसी की थी। WWE SmackDown का आगामी एपिसोड New Year's Revolution होगा। शो में रैंडी ऑर्टन असल में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट से ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ेंगे। मैच के विनर को Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से लड़ने का मौका मिलेगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now