Triple H Hypes Big WrestleMania Match: 2025 के मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच को WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने जीता था। उन्होंने इसके साथ ही WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का अधिकार प्राप्त कर लिया था। अब ट्रिपल एच ने साल के सबसे बड़े शो में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच को हाइप करते हुए बड़ा खिताब दिया है।
जॉन सीना और कोडी रोड्स हालिया Raw एपिसोड में आमने-सामने आए थे। यह Elimination Chamber 2025 के दौरान जॉन द्वारा कोडी को धोखा दिए जाने के बाद पहला मौका था जब दोनों एक ही रिंग में मौजूद थे। अब ट्रिपल एच ने इनके मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह इतिहास के सबसे बड़े मेन इवेंट में से एक है। ट्रिपल एच ने जॉन vs कोडी मैच को हाइप करते हुए हुंकार भरी और लिखा,
"आपने सोचा था कि आप यह कभी नहीं देखेंगे। यह अब इतिहास के सबसे बड़े मेन इवेंट में से एक होने वाला है। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना vs कोडी रोड्स।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
Raw में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जॉन सीना का सैगमेंट जबरदस्त रहा
जॉन सीना ने Raw की शुरूआत की और वह एकदम चुप थे। जब सीना ने बोलना शुरू किया, तो उन्होंने फैंस के साथ अपने रिश्ते को बुरा बताया। इसके बाद जॉन ने फैंस के साथ रिश्ते खत्म करने की धमकी दे दी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने उनके प्रोमो को बीच में रोका और उन्हें असली जॉन को वापस लाने की सलाह दी।
रोड्स ने कहा कि वह इस नए सीना से WrestleMania 41 में मैच नहीं करना चाहते हैं। यह दोनों अगले हफ्ते Raw में भी नजर आएंगे। अब इस दौरान जॉन चाहें तो पलटवार कर सकते हैं। यह देखना होगा कि इन दोनों की स्टोरी में अब आगे आने वाले हफ्तों में क्या होता है। फैंस दोनों के बीच एक ब्रॉल जरूर देखना चाहेंगे, क्योंकि इससे मैच की हाइप अलग लेवल पर चली जाएगी।