Triple H Planning Shocking Twists: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) की इस समय सभी खूब तारीफ कर रहे हैं। रोड टू WrestleMania 41 के दौरान अभी तक वो कुछ बड़े सरप्राइज दे चुके हैं। Elimination Chamber में जॉन सीना ने हील टर्न लेकर हैरान कर दिया। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रिया रिप्ली को हराकर इयो स्काई ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। अब एक रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा गया है कि आगे एक चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।
Raw में हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर ने भी दखलअंदाजी की। रेफरी ने मैच DQ करने की बजाए उसे जारी रखा। बियांका की वजह से ही रिया रिप्ली को अंत में अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। WrestleMania 41 में इयो स्काई अब अपनी चैंपियनशिप को ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। WWE ने इस चीज का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि, रिप्ली की हार हो जाएगी ये किसी ने सोचा नहीं था।
WrestleVotes ने अब मुकाबले को लेकर अपडेट प्रदान किया है। रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 41 में होने वाले विमेंस वर्ल्ड चैपियनशिप मैच में बदलाव हो सकता है। इसे ट्रिपल थ्रेट बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार,
उम्मीद है कि WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच हो जाएगा। हमने ये ही चीज सुनी है। मेनिया के आने तक मैच में बदलाव होना पक्का है। चिंता ना करें क्योंकि थोड़ा अलग होने वाला है।
WWE WrestleMania 41 के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। टिफनी स्ट्रैटन भी अपनी विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। गुंथर और जे उसो के बीच भी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच तय किया गया है। बियांका ब्लेयर और इयो स्काई का मैच भी होगा, जिसमें बदलाव की बात उठ गई है। ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच द्वारा आगामी हफ्तों में कुछ और बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। एक तरह से कहा जाए तो फैंस को तगड़े सरप्राइज मिलने पक्के हैं। वहीं जॉन सीना के ऊपर भी अब सभी की नज़रें टिकी होंगी।