Triple H Reacts To Tragic News: WWE ने पोस्ट किया कि स्टीव "मोंगो" मैकमाइकल का निधन हो गया है। मैकमाइकल का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम था। स्टार पहले WWE और WCW दोनों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ज्यादातर कमेंट्री डेस्क पर काम किया। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर रिंग में भी अपना जलवा दिखाया। मैकमाइकल रेसलिंग में ही नहीं बल्कि फुटबॉल के भी खिलाड़ी थी। उन्होंने मैदान पर जबरदस्त सफलता पाई। ट्रिपल एच (Triple H) ने उनके निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इस हफ्ते की शुरुआत में खबर सामने आई थी कि स्टीव "मोंगो" मैकमाइकल का देहांत हो गया है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था। रिक और मैकमाइकल का संबंध हमेशा शानदार रहा। फैंस ने भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। ट्रिपल एच ने कहा कि मैकमाइकल ने जो भी काम किया उसमें सबकुछ झोंक दिया। द गेम ने मैकमाइकल को सच्चा लैजेंड बताया। ट्रिपल एच ने कहा,
ग्रिडआयन से लेकर रिंग तक स्टीव "मोंगो" मैकमाइकल ने अपनेी लाइफ में हर चीज में तीव्रता दिखाई। हर लिहाज से वो सच्चे दिग्गज थे। इस समय हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
WWE WrestleMania 41 को मिली बड़ी सफलता
हाल ही में 19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 का आयोजन हुआ था। दो दिन के इस इवेंट में कुल 14 मुकाबले हुए थे। दोनों दिन काफी मजा आया। WWE को कुछ नए चैंपियन भी मिले। जे उसो और जेकब फाटू ने कमाल का काम कर टाइटल हासिल किया। नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक से हार मिली।
नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। अंत में सीना ने चीटिंग के जरिए टाइटल हासिल किया। उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि, इस मुकाबले में सभी ने द रॉक के आने की उम्मीद की थी। वो नहीं आए और इस वजह से सभी का दिल जरूर टूटा होगा। उन्हें जरूर आना चाहिए था।