WWE Survivor Series 2023 में कई बड़े रिकॉर्ड टूटने के बाद Triple H ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया के जरिए दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

WWE दिग्गज ट्रिपल एच Survivor Series की सफलता से काफी खुश हैं
WWE दिग्गज ट्रिपल एच Survivor Series की सफलता से काफी खुश हैं

Triple H: इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के जरिए WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और सीएम पंक (CM Punk) की बड़ी वापसी देखने को मिली। इसके अलावा Survivors Series में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले। इस वजह से यह शो फैंस को काफी पंसद आया और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बड़े रिकॉर्ड भी टूटे। इस चीज़ को लेकर अब WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।

बता दें, इस साल Survivor Series इस इवेंट के इतिहास का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया। इसके अलावा सीएम पंक की वापसी को WWE इतिहास का मोस्ट सोशल मीडिया मोमेंट मिला। पिछले साल की तुलना में स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में भी 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। साथ ही, WWE ने इस साल Survivor Series में टिकटों की बिक्री के जरिए इस इवेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाए।

यही नहीं, Survivor Series ने मर्चेंडाइज सेल्स के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया। इस चीज़ को लेकर दिग्गज ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने X पर लिखा-

"हम अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं। शिकागो में बेहतरीन Survivor Series वीकेंड था। All State एरीना में मौजूद सभी दर्शक और दुनिया भर में मौजूद फैंस को मैं धन्यवाद देता हूं।"

WWE Survivor Series में वापसी के बाद Randy Orton और CM Punk ने क्या किया था?

रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series के मेन इवेंट में हुए मेंस WarGames मैच के दौरान वापसी की थी। उनकी वापसी की वजह से डेमियन प्रीस्ट अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं कर पाए थे। इसके बाद ऑर्टन ने कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन & जे उसो के साथ मिलकर जजमेंट डे & ड्रू मैकइंटायर को हराया था। बता दें, वापसी के बाद रैंडी पहले से ज्यादा तगड़े दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि लंबे ब्रेक के दौरान उन्होंने जिम में काफी कड़ी मेहनत की थी।

अगर सीएम पंक की बात की जाए तो उन्होंने Survivor Series 2023 के खत्म होने से ठीक पहले वापसी करते हुए एरीना में एंट्री की थी। वापसी के बाद वो अपने फैंस से मिलते हुए दिखाई दिए थे और इसके साथ ही शो का अंत हो गया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now