Triple H slams fans: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने कुछ साल पहले कंपनी के क्रिएटिव हेड के रूप में काम करना शुरू किया था। उसके बाद से कई धमाकेदार चीजें देखने को मिली हैं। इनमें सीएम पंक (CM Punk) का वापस आना शामिल है। अब उन्होंने WrestleMania 41 से पहले एक बातचीत में फैंस की धज्जियां उड़ाई है और कड़े शब्दों में उनकी आलोचना की है।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने FLAGRANT पॉडकास्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑनलाइन देखी जाने वाली कंप्लेन असल जीवन नहीं है। उनका कहना था कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को भी फैंस से ऑनलाइन काफी नाराजगी देखने को मिलती है। वहीं किसी भी एरीना में आए लोग उनको पसंद करते हैं। इस बात के दौरान उन्होंने रोड्स के द्वारा दिए गए अपने विचार भी साझा किए, और बताया कि कैसे एक पूरा स्टेडियम उनके लिए चीयर कर रहा होता है। ट्रिपल एच ने अपना पक्ष रखते हुए कहा,
"इंटरनेट असल जीवन नहीं है, और वहां पर जो बुराई और शिकायत होती है, वह भी असल जिंदगी नहीं है। आप इंटरनेट को देखेंगे, तो आपको लगेगा जैसे यह चीज खत्म हो गई है। मैं कोडी रोड्स का उदाहरण इस्तेमाल करता हूं, कोडी ने पहले ही वह सफर तय कर लिया है। एक बेबीफेस के रूप में उनका अंत हो चुका है। रोड्स कहते हैं 'सच में? मुझे नहीं मालूम। मैं हर दिन एक एरीना में होता हूं, जिसमें दस से पंद्रह हजार लोग होते हैं, जो मेरे लिए पागलों की तरह दीवाने हो रहे होते हैं, और मैं सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज बेच रहा हूं।' आप इंटरनेट पर कुछ भी कह सकते हैं। यह एक गोल्डन नियम है, कि वह महज कुछ लोगों की राय होती है।"
आप उनकी बातचीत सुन सकते हैं:
WWE दिग्गज ट्रिपल एच Hall of Fame 2025 का हिस्सा बनेंगे
ट्रिपल एच इस साल होने वाले WWE Hall of Fame का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके लिए सबसे पहले उनका ही नाम सामने आया था। वह इकलौते नहीं हैं जो इस ग्रुप का हिस्सा होंगे। उनके साथ ही मिशेल मैक्कूल, तथा अन्य नाम भी इस क्लास का हिस्सा बनेंगे। ट्रिपल एच पहले ही Hall of Fame में रह चुके हैं, लेकिन उस समय उनके साथ उनका ग्रुप डीएक्स भी था। इस साल उन्हें अकेले इंडक्शन दिया जाएगा।