WWE दिग्गज Roman Reigns के भाई ने तीसरा टाइटल जीतकर रचा इतिहास, दिया खास मैसेज

WWE
WWE के बाहर रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर का जलवा (Photo: WWE.com)

Zilla Fatu Wins 4th Rope Heavyweight Championship: रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर और दिवंगत WWE दिग्गज उमागा (Umaga) के बेटे ज़िला फाटू (Zilla Fatu) रेसलिंग की दुनिया में खूब धमाल मचा रहे हैं। साल 2024 अभी तक उनके लिए बहुत ही शानदार रहा है। कम समय में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है। पिछले साल उन्होंने Reality of Wrestling द्वारा अपना डेब्यू किया था। फाटू ने अब तीसरी चैंपियनशिप भी हासिल कर ली है। बड़ी जीत के बाद ज़िला ने सोशल मीडिया के जरिए एक बोल्ड मैसेज साझा किया है।

Ad

ज़िला फाटू ने पिछले साल Reality of Wrestling में कदम रखा और छा गए। रिंग में उनका तगड़ा एक्शन देखकर फैंस खुश हो गए। वो मौजूदा समय में Reality of Wrestling चैंपियन हैं। इसके अलावा उन्होंने इस साल की शुरूआत में House of Glory Crown Jewel चैंपियनशिप भी हासिल की थी। फाटू एकदम से लाइमलाइट में आ गए हैं। WWE में ब्लडलाइन की स्टोरी भी तगड़ी चल रही है। कई लोगों को लगता है कि बहुत जल्द WWE में आकर फाटू इस कहानी का हिस्सा बनेंगे। वो भी आए दिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर बयान देते रहते हैं।

खैर फाटू ने इस बार 4th Rope चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने मूस को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया। फाटू ने इसके बाद अपने तीनों टाइटल के साथ पोज देते हुए एक फोटो शेयर की। उन्होंने खास संदेश देते हुए कहा,

लाइफ भाग्य का पहिया और अब इस घुमाने की बारी मेरी है।
Ad

WWE में आने को लेकर ज़िला फाटू ने दिया था बड़ा बयान

ज़िला फाटू कई बार WWE में आने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। कुछ समय पहले The Wrestle Era पॉडकास्ट को रोमन रेंस के भाई फाटू ने अपना इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा,

मैं अपने परिवार के साथ काम करना पसंद करूंगा। आप जानते हैं ट्रिपल एच, क्रिएटिव टीम, पूरा WWE संगठन, उनके पास मुझे शामिल करने का एक तरीका है। वो किसी भी तरह से मुझे कहानी में शामिल करना चाहते हैं, या मुझे वहां लाना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको कभी पता ही नहीं चलता। इस वजह से मैं सोचता नहीं हूं। मुझे पता है कि आगे जाकर मेरा वहां होना तय है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications