Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर रेसलिंग दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपने पॉडकास्ट पर विचार रखे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वापसी के बाद ब्रॉक का मुकाबला किसके साथ हो सकता है।
ब्रॉक लैसनर का WWE में आखिरी मुकाबला कोडी रोड्स के साथ SummerSlam 2023 में हुआ था। इस मैच के दौरान उन्हें हार मिली थी। इसके बाद वह रिंग से दूर हो गए थे। उनकी वापसी की अटकलें Royal Rumble के दौरान तेज हुई थीं लेकिन फिर वह विवादों का हिस्सा बन गए थे।
उनका नाम उसके बाद Hall of Fame के दौरान पॉल हेमन ने लिया था। बाद में यह पता चला था कि वह अब भी WWE के साथ हैं। द अंडरटेकर ने अपने पॉडकास्ट Six Feet Under में बताया कि ब्रॉक WrestleMania 41 से पहले वापस आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी से मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
"आपके पास ब्रॉक लैसनर हैं क्योंकि वह पूरी तरह से पिक्चर से बाहर नहीं हैं, इसलिए कोडी रोड्स के पास WrestleMania 41 से पहले कई मुश्किलें हैं जो उन्हें पार करनी हैं। इसलिए उनका सफर देखने में मजा आएगा।"
WWE Hall of Famer द अंडरटेकर ने गुंथर को लेकर भी की बात
द अंडरटेकर ने Six Feet Under के इसी पॉडकास्ट में गुंथर को लेकर भी बात की। उनका मानना था कि वह कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं क्योंकि गुंथर WrestleMania XL में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हार गए थे। उन्होंने कहा,
"आपके पास गुंथर मौजूद रहेंगे। आप जानते हैं कि वह अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हार चुके हैं। यह एक प्रकार का इशारा है कि उन्हें अब आगे बढ़ना है और कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना है। आपको उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लेनी थी ताकि वह उन्हें एक अलग स्थिति में खड़ा कर सके।"
ऐसे कई फैंस हैं जो यह चाहते हैं कि ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी ऐसा करती है या फिर इन दोनों के बीच में मुकाबला देखने के लिए हमें लंबे समय तक इंतजार करना होगा।