WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में नाया जैक्स (Nia Jax) ने गुस्से में आकर बैकस्टेज रोमन रेंस (Roman Reigns) को सिर से मारा था। जिम कार्नेट (Jim Cornette) इस बात से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। दरअसल लाना ने पहले इस बात का खुलासा किया था कि नाया जैक्स उन्हें मैच के दौरान टेबल पर पटकने वाली थी। इसी रात रोमन रेंस भी ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के साथ ऐसा करने वाले थे। नाया जैक्स इस बात को लेकर काफी गुस्से में आ गई थीं और फिर रेंस के साथ उन्होंने बुरा बर्ताव किया। यह भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहरदिग्गज ने WWE सुपरस्टार नाया जैक्स को लेकर दिया बयानपूर्व WWE सुपरस्टार लाना ने ही बाद में इस बात का खुलासा किया था कि बैकस्टेज में दोनों ने सिर से एक-दूसरे को टक्कर मारी थी। लाना ने कहा कि रोमन रेंस खुद नहीं चाहते थे कि नाया जैक्स ये चीज करे। जिम कार्नेट ने अपने पॉडकास्ट में इस घटना को लेकर अपनी बात रखी। यह भी पढ़ें:WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, फेमस सुपरस्टार 9 महीने के लिए बाहरहमें पता है कि कोई ऐसा करने वाला है। रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन थे, वो रेसलिंग फैमिली से आते हैं और वो मेन इवेंट सुपरस्टार है, कंपनी को रेंस आगे बढ़ा रहे हैं। अगर उनके साथ कोई इस तरह की चीज करता है तो ये गलत है। रोमन रेंस भी इन चीजों को सीरियस लेते हैं। रोमन रेंस नहीं चाहते थे कि उनसे पहले ये काम कोई अन्य करे। रेंस ने इसके लिए उन्हें मना किया। नाया ने जो किया वो बिल्कुल गलत था। नाया जैक्स को लगता है कि वो रोमन रेंस से झगड़ा करेंगी? बिल्कुल नहीं होना चाहिए। यह भी पढ़ें: 380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज सुपरस्टार के लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद साथी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आईकार्नेट ने ये भी कहा कि एक ही परिवार से आने के बाद भी नाया जैक्स ने ऐसा किया। कार्नेट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नाया जैक्स को समझना चाहिए था कि रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है।Me watching a Lana vs. Nia Jax tables match on #WWERaw pic.twitter.com/87XAH8uU8U— Mempho Rasslin Fan (@1985GregoryB) February 9, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!