Vince Russo Criticizes Cody Rhodes Promo Skills: WWE में इस समय कोडी रोड्स और जॉन सीना (John Cena) की जबरदस्त राइवलरी चल रही है। कोडी WrestleMania 41 में सीना के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित हैं। कोडी और सीना की माइक स्किल भी तगड़ी है। रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो ने अब रोड्स के काम पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि रोड्स की माइक स्किल अच्छी नहीं है। उन्होंने चैंपियन की आलोचना की है।
Elimination Chamber 2025 शानदार साबित हुआ था। वहां पर हुए मेंस चैंबर मैच को जॉन सीना ने जीता। उसके बाद द रॉक ने आकर कोडी को दिए गए ऑफर का जवाब मांगा। कोडी ने मना कर दिया तो रॉक ने गेम ही बदल दिया। रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लिया। सीना और रॉक ने मिलकर कोडी की इसके बाद खूब हालत खराब की। इस पल को भूलना अभी भी मुश्किल हो रहा है।
WWE Raw के लगातार दो हफ्ते कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच माइक पर जंग देखने को मिली। दोनों की इस क्षमता को Sportskeeda Wrestling Legion of RAW में विंस रूसो ने संबोधित किया। उन्होंने कहा,
जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच काफी फर्क है। मुझे लगता है कि कोडी अपनी बातों से फैंस को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। सीना ये काम नहीं करते हैं। सीना फैंस को प्रभावित करने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो सभी को समझ नहीं आते हैं। कोडी की तरफ से मुझे कुछ ऐसी ही फीलिंग आती है।
WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में भी जॉन सीना और कोडी रोड्स नज़र आएंगे
Elimination Chamber 2025 में हुए घमासान के बाद अभी मामला थोड़ा ठंडा है। कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच जुबानी जंग चल रही है। फैंस अब जरूर खतरनाक ब्रॉल देखना चाहेंगे। अगले हफ्ते Raw में भी दोनों का आमना-सामना होगा। वहां पर बड़ी चीजें होते हुए WWE यूनिवर्स को दिख सकती हैं। वैसे अब सीना और कोडी का फाइट करना भी बनता है। ऐसा नहीं हुआ तो उत्साह कम हो सकता है। द रॉक की वापसी का भी इंतजार किया जा रहा है।