'यही कारण है कि मैं उन्हें  पसंद करता हूं'- WWE Raw में Roman Reigns के भाई की एंट्री से गदगद हुआ दिग्गज

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Vince Russo: जे उसो (Jey Uso) अब आधिकारिक तौर पर WWE रॉ (Raw) का हिस्सा हैं और आगे बढ़ते हुए टॉप बेबीफेस में से एक बनते दिख रहे हैं। इस सप्ताह के शो के बाद की समीक्षा के दौरान, विंस रूसो (Vince Russo) यह देखकर खुश थे कि जे के पास एक अच्छी तरह से तैयार की गई स्टोरी है, जो कि अधिकांश WWE सुपरस्टार्स की कमी है।

द ब्लडलाइन में रहकर जे उसो ने शानदार काम किया। रोमन रेंस के साथ रहकर उन्होंने अच्छा काम किया। जिमी उसो ने उनका अच्छा साथ दिया। SummerSlam 2023 में रोमन के साथ उनका मैच भी हुआ था। जिमी की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जे ने WWE छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद सभी हैरान रह गए थे। कुछ दिन पहले WWE Payback 2023 में कोडी रोड्स ने बताया कि जे अब रेड ब्रांड का हिस्सा होंगे। जे ने वापसी भी की और अंत में ग्रेसन वॉलर को सुपरकिक भी लगाई।

जैसा कि Raw में देखा गया, जे उसो की ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल के साथ थोड़ा बहुत स्टेज पर बातचीत हुई और विंस रूसो को यह पसंद आया कि WWE ने इस महत्वपूर्ण विवरण को कैसे स्वीकार किया। Legion of RAW में पूर्व हेड राइटर ने कहा,

मेरे लिए, यह ऐसा है जैसे कि रेसलिंग मैच से जो कुछ भी निकलता है वह सिर्फ है, इसका कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि मैं जे उसो को पसंद करता हूं। अगर उन्हें अपनी पीठ पर नजर रखनी है, और उनके बहुत सारे दुश्मन हैं। मेरे लिए, वह एक स्टोरी है। मैं किस पर भरोसा कर सकता हूं? मैं किस पर भरोसा नहीं कर सकता? कौन ईमानदार है? कौन मुझे धोखा दे रहा है? वह मुझे मिल सकता है।

youtube-cover

WWE के सबसे हालिया PLE में वापसी करने के बाद, जे उसो को शो की शुरूआत करते हुए और अपने अगले कदम के बारे में बताते हुए देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। पूर्व टैग टीम चैंपियन ने स्वीकार किया कि वह ब्लडलाइन के पूर्व साथियों के साथ काम करके थक चुके थे। और हमेशा के लिए WWE से दूर जाने के करीब थे।

WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने की तारीफ

कोडी रोड्स ने स्पष्ट रूप से उसो को वापस लाने में मदद की, और कई लोग मानते हैं कि बिजनेस के हिस्से के रूप में, द अमेरिकन नाइटमेयर ब्लू ब्रांड में जाने के लिए सहमत हो जाएंगे। बहरहाल, शुरूआती सैगमेंट में एक शानदार रीयूनियन भी देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने एंट्री की थी। दोनों के बीच थोड़ा बहुत बातचीत हुई। सैमी ने जे की तारीफ की। बाद में दोनों गले मिले।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now