"यह क्या था?"- WWE Raw में पूर्व चैंपियन के अजीब सैगमेंट को लेकर दिग्गज ने खड़े किए सवाल, हैरानी जताते हुए दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर दिया बड़ा बयान

Drew McIntyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के लिए क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) यादगार नहीं था। इसमें उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के हाथों एक हार मिली थी। यह हार इसलिए भी हुई थी क्योंकि मैच को जीतने के लिए रॉलिंस ने एक पेडिग्री और स्टॉम्प का कॉम्बो हिट कर दिया था।

Ad

मैच में हार के बाद उन्हें Raw के एपिसोड में देखा गया था। उनसे बैकस्टेज एंट्री करते समय इस हार के बारे में पूछा गया लेकिन वह बिना जवाब दिए वापस चले गए। यह ऐसा सैगमेंट था, जिसने फैंस और रेसलिंग दिग्गजों को हैरान कर दिया था। इनमें एक नाम विंस रूसो का भी है जिन्होंने Legion of Raw में नज़र आते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने हैरानी जताते हुए इस सैगमेंट को लेकर सवाल खड़े किए और कहा,

"यह क्या था? दोस्त, क्या आप मुझे समझा सकते हैं कि क्यों ड्रू मैकइंटायर आए और चले गए? अगर वह शो के लिए बुक होते, तो क्या होता। क्या वो कार में बैठकर वापस इसलिए जा रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं कि उन्हें बुक किया गया है, या नहीं?"

youtube-cover
Ad

WWE में Drew McIntyre को लेकर कोई स्पष्ट कहानी नहीं दिख रही है

ड्रू मैकइंटायर पिछले काफी समय से WWE में एक ऐसे किरदार को दिखा रहे हैं, जिससे उनके हील टर्न लेने के संकेत मिल रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें कई बार रिया रिप्ली के साथ भी देखा गया है। इसके बावजूद अब तक उन्होंने पूरी तरह से टर्न नहीं लिया है। यह मुमकिन है कि उनका इस हफ्ते Raw में दिखाया गया यह पल इसी कड़ी में अगला कदम हो, जिसके बारे में हमे आने वाले समय में पता चले।

ड्रू ने जिस तरह का प्रोमो हाल में कट किया है, उससे यह तो स्पष्ट है कि उन्हें फैंस के सामने चैंपियनशिप ना जीतने का मलाल है। इसमें WWE Clash at the Castle में चैंपियनशिप ना जीत पाना शामिल है। वह एक समय पर फैंस के प्रिय थे लेकिन समय के साथ उनकी चैंपियनशिप के लिए चाह बड़ी हो गई। इसे पाने के लिए ड्रू कुछ भी कर सकते हैं, जिसकी वजह से यह स्पष्ट है कि वह किसी पर भी अटैक कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications