Brock Lesnar vs Cody Rhodes: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच में से किसी एक को विजेता के रूप में चुनना बहुत मुश्किल है। अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo शो पर विंस रूसो ने ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के मैच को लेकर बात की। विंस ने बताया कि इस मैच के नतीजे का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्हें लगता है कि लैसनर को अगर जीत मिलती है, तो यह स्टोरीलाइन लंबी चल सकती है। रूसो का यह भी मानना है कि कोडी को रोमन रेंस के खिलाफ पहले ही WrestleMania में हार मिली है और अब दूसरी हार से उन्हें बहुत नुकसान होगा। रूसो ने कहा,
"यह एक मुश्किल निर्णय है। कोडी रोड्स को पहले ही हार मिल गई है लेकिन मुझे यह भी पता है कि आपको स्टोरीलाइन को खींचना होगा। अगर ब्रॉक लैसनर की जीत होती है, तो फिर आप इसे खींच सकते हैं क्योंकि चीज़ें बेस्ट ऑफ थ्री पर चली जाएंगी। यह चीज़ सेंस बनाती है और इसमें ज्यादा समय भी लगेगा। हालांकि, कोडी रोड्स को थोड़े समय पहले ही रोमन रेंस ने हराया है। यह निर्णय लेना बहुत मुश्किल रहेगा, ब्रॉक लैसनर को DQ, काउंटआउट या किसी तरह से जीत मिल सकती है, उनकी जीत क्लीन तरीके से नहीं होनी चाहिए।"
आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:
WWE में Brock Lesnar और Cody Rhodes की दुश्मनी कई हफ्तों से जारी है
WrestleMania 39 के बाद Raw के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर हमला करके दुश्मनी की शुरुआत की थी। इसके बाद से दोनों के बीच स्टोरीलाइन जारी है। Backlash 2023 में कोडी रोड्स ने एक सिंगल्स मैच में ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था। इसके बाद अगले ही Raw के एपिसोड में द बीस्ट ने अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला कर दिया। साथ ही दोनों के बीच Night of Champions 2023 के लिए मैच तय हो गया। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह स्टोरीलाइन का दूसरा मैच है। उम्मीद है कि यह मुकाबला भी तगड़ा रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।