WWE दिग्गज ने Crown Jewel 2023 से पहले की बहुत बड़ी भविष्यवाणी, Roman Reigns vs La Knight मैच में किसकी होगी जीत?

roman reigns la knight bully ray
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: WWE Crown Jewel 2023 एक बड़े आकर्षण का इवेंट बना हुआ है क्योंकि इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) को एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ अनडिस्पूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। अब दिग्गज रेसलर बुली रे (Bully Ray) ने इस चैंपियनशिप मुकाबले की भविष्यवाणी की है।

सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए बुली रे ने बताया कि कैसे एलए नाइट को हार के बावजूद मजबूत दिखाया जा सकता है। बुली रे ने कहा:

"क्या मुझे लगता है कि एलए नाइट, रोमन रेंस को हरा देंगे? मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि इस मैच में ट्राइबल चीफ और नाइट को भी मजबूत दिखाया जाएगा।"

ये SummerSlam 2023 के बाद पहला मौका होगा जब Roman Reigns कोई मैच लड़ रहे होंगे। उस इवेंट में उन्होंने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जिमी उसो की मदद से जे उसो को हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो फैंस के चहेते सुपरस्टार एलए नाइट की चुनौती को पार कर पाते हैं या नहीं।

youtube-cover

WWE दिग्गज Bully Ray ने LA Knight को लेकर क्या कहा?

WWE मेन रोस्टर पर एलए नाइट का अभी तक का सफर शानदार रहा है। Busted Open पॉडकास्ट पर बुली रे कई बार नाइट की कुछ बातों को लेकर आलोचना कर चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने सच्चाई से पर्दा उठाते हुए कहा है कि वो मेगास्टार के बड़े फैन हैं।

बुली रे ने नाइट को लेकर कहा:

"वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं अपने पॉडकास्ट पर अक्सर उनकी बात करता रहता हूं। मैं Busted Open पॉडकास्ट पर जो बातें बोलता हूं, कई बार लोग उनका गलत मतलब निकाल लेते हैं लेकिन अब मैं सच बोलना चाहता हूं। मैं बुली रे हूं और एलए नाइट का काम मुझे बहुत पसंद है। मुझे उनका प्रदर्शन अभी तक बहुत पसंद आया है।"

बुली रे ने ये भी कहा कि Crown Jewel 2023 में प्रदर्शन ही तय करेगा कि एलए नाइट को मेन इवेंट सीन में बने रहना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा:

"कई चीज़ों को उनकी ताकत कहा जा सकता है, जिनमें माइक स्किल्स भी शामिल हैं। प्राकृतिक रूप से फैंस का समर्थन हासिल करना उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है। मुझे उनमें कोई कमजोरी नज़र नहीं आती, लेकिन अगले मैच में उनके सामने रोमन रेंस के रूप में एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। क्या वो मेन इवेंट सीन में बने रह सकते हैं?"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now