WWE listed Brock Lesnar Match: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का करियर बहुत ही शानदार रहा है। उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है। उन्होंने रिंग में कई कारनामे किए हैं। लैसनर ने अभी तक 12 WrestleMania मैच लड़े हैं। हाल ही में एक वीडियो में WWE ने गोल्डबर्ग के साथ लैसनर के 2017 के मुकाबले को मेगा इवेंट के इतिहास में 47वें सबसे महान मैच के रूप में लिस्ट किया। इस बड़े मैच को बहुत पीछे रखकर कहीं ना कहींं कंपनी ने द बीस्ट को झटका दिया है।
WrestleMania 33 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच धमाकेदार मैच हुआ था। लैसनर ने गोल्डबर्ग को पांच मिनट में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मुकाबले में जैकहैमर, स्पीयर, सुपलेक्स और एफ-5 की बाढ़ देखने को मिली थी। गोल्डबर्ग ने चार स्पीयर लैसनर को लगाए थे, जिसमें से एक रिंग के बाहर था। ब्रॉक ने दस सुपलेक्स से दिग्गज की हालत खराब की। अंत में उन्हें ही सफलता भी मिली।
ये मुकाबला Survivor Series 2016 में गोल्डबर्ग द्वारा ब्रॉक लैसनर को 86 सेकेंड में हराने के पांच महीने बाद हुआ था। ये परिणाम बहुत ही चौंकाने वाला था क्योंकि गोल्डबर्ग ने 2004 के बाद से WWE में कम्पीट नहीं किया था। WrestleMania 33 में जीत के बाद लैसनर 503 दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे। SummerSlam 2018 में रोमन रेंस ने उनकी बादशाहत खत्म की थी।
WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर की कब होगी वापसी?
SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स से हारने के बाद से WWE टीवी पर अभी तक ब्रॉक लैसनर नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में लैसनर का जेनेल ग्रांट केस में ऑफिशियल तौर पर नाम आ गया है। अब उनका कंपनी में वापस आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। हालांकि, पिछले साल ट्रिपल एच ने कहा था कि वो WWE के साथ अभी भी बने हुए हैं। वहीं गोल्डबर्ग ने ऐलान किया है कि इस साल वो अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। कुछ महीनों बाद वो रिंग में आकर अपना जलवा दिखा सकते हैं। कहा जा रहा है कि उनका अंतिम मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ हो सकता है।