WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के मिलवॉकी शहर में आयोजित किया गया। इस लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस नजर नहीं आए और ना ही रोमन रेंस का कोई मैच था। मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन आमने-सामने थे।मिलवॉकी में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे-ड्रू मैकइंटायर का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के मैच में ड्रू मैकइंटायर ने बाजी मारी। आपको बता दें कि इस हफ्ते रॉ में भी दोनों रैसलरों के बीच 'फॉल्स काउंट एनीवेयर' मैच हुआ था। इस मैच को मैकइंटायर ने ही जीता।-द लूचा हाउस पार्टी (कलिस्टो, लिंस डोराडो और ग्रैन मैटेलिक) ने 6 मैन टैग टीम मैच में जिंदर महल, सुनील सिंह और समीर सिंह की तिकड़ी को पराजित किया।-द एस्सेंशन (विक्टर और कॉनर) ने जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस के खिलाफ जीत हासिल की।-बॉबी लैश्ले ने WWE लॉकर रूम के रैसलरों को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ओपन चैलेंज दिया। ओपन चैलेंज को EC3 और अपोलो क्रूज ने स्वीकार किया। मैच में लैश्ले ने EC3 को पिन कर अपने टाइटल का बचाव किया।-चैड गेबल और बॉबी रूड की जोड़ी को रॉ टैग टीम चैंपियंस स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर के हाथों हारना पड़ा।-रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने डैना ब्रूक को पराजित किया। खास बात ये है कि अगले हफ्ते रॉ में इन दोनों के बीच फिर से सिंगल्स मैच होगा। डैना ब्रूक को फिर एक बार हार का सामना करना पड़ेगा।-विमेंस डिवीजन के मैच में नटालिया ने टैमिना के खिलाफ जीत हासिल की।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बेली और साशा बैंक्स ने लिव मॉर्गन और रूबी रायट को हराकर टाइटल डिफेंड किया।-मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई। View this post on Instagram Any place. Any time. There’s no stronger connection than the #BossNHugConnection! @sashabankswwe @itsmebayley A post shared by WWE (@wwe) on Mar 16, 2019 at 8:05pm PDT.@FinnBalor gets to pick his own partner this Monday on #Raw which doesn’t seem to bother @fightbobby or @itsLioRush. #WWEMilwaukee pic.twitter.com/WE1r5DW2am— WWE (@WWE) March 17, 2019The #LunaticFringe #DeanAmbrose means business at #WWEMilwaukee! pic.twitter.com/mpkKaMpxJ8— WWE (@WWE) March 17, 2019@BraunStrowman It may not look like it but you made my son's year! #WWEMilwaukee #GetTheseHands pic.twitter.com/PnVLkKLxLv— Rick Galbraith (@RickJamesB4) March 17, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं