WWE का लाइव इवेंट पाइकविले में हुआ, जिसको फैंस द्वारा काफी पंसद किया क्योंकि इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स थे। शील्ड भाइयों को देखा गया जबकि रोमन रेंस और रोंडा राउजी जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस इवेंट में नहीं थे।आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर--इलायस ने शो की शुरुआत की लेकिन बिग ई और कोफी किंग्सटन ने उनका मजाक बनाया।-WWE क्रूजरवेट चैंपियन बडी मर्फी ने टॉनी नेस पर अपने टाइटल को डिफेंड किया।-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज ने रुसेव-शिंस्के नाकामुरा और द बार (शेमस-सिजेरो) को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया और टाइटल डिफेंड किया। -WWE यूएस चैंपियन समोआ जो ने डिसक्वालिफिकेशन के लिए एजे स्टाइल्स पर टाइटल रिटेन किया। मैच से पहले समोआ जो ने ओपन चैलेंज किया था जिसके लिए एजे स्टाइल्स आए।-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट ने बैकी लिंच को हराया। शार्लेट ने सबमिशन मूव लगाया और जीत के लिए रस्सियों को पकड़ लिया था। मैच के बाद असुका रिंग में आई और शार्लेट पर अटैक किया।-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले और फिन बैलर का मैच डबल काउंट आउट पर खत्म हुआ।-असुका और नेओमी ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को मात दी। असुका लॉक के चलते सोन्या डेविल को टैप आउट करना पड़ा।-ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन ने 'शील्ड' भाई डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस को हराया। इस मैच में रोमन रेंस नजर नहीं आए।-मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन का मैच इलायस के खिलाफ हुआ। कोफी ने जीत दर्ज की और एक बार फिर से WWE यूनिवर्सल को साबित किया कि क्यों उन्हें रैसलमेनिया का मैच मिला है।#WWEPikeville @MsCharlotteWWE #CharlotteFlair beat @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/GNT3WXGQo7— nina_blissmella (@nina_blissmella) March 30, 2019I did everything in my power to try and regain my championship in #WWEPikeville last night, but it an unsuccessful outing. The numbers game caught up to me again, but I will definitely think of something come WrestleMania. pic.twitter.com/tTwm21D9Z4— Oliver Queen (NOT @FinnBalor) (@EchoedHysteria) March 30, 2019On the Road to #Kofimania here tonight at #WWEPikeville @TrueKofi pic.twitter.com/SlxfOF18b9— Killiams (@kamsays) March 30, 2019#WWEPikeville was AMAZING!!!!❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/cVOI4ywuuJ— Madison Fields (@MadisonFields16) March 30, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं