पिछले कुछ दिन WWE रैसलर्स के लिए जैसे किसी व्यस्त कार्यक्रम की तरह रहे हैं। क्योंकि WWE की पूरी टीम यूरोपीय दौरे पर गई है। लगातार सफर करना और मैच लड़ना दर्शाता है कि यह सुपरस्टार्स के लिए कितना थकाने वाला काम होता है।इस बार लिवरपूल के M&S Bank एरीना में WWE लाइव इवेंट का आयोजन हुआ। सभी रॉ सुपरस्टार्स जो भी इस दौरे पर गए हैं, लगभग उन सभी ने मैच लड़े। तो आइये देखते हैं लिवरपूल में किसे मिली जीत और किसे मिली हार।यह भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस की कुल कमाई और संपत्तिPWinsider के अनुसार सभी मैचों के रिजल्ट्स-एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे की टीम को द रिवाइवल पर जीत हासिल हुई है। इससे पहले स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को ब्रसेल्स और मार्सेल में भी हार मिली थी।-दूसरा मैच टाइटस ओ'नील और EC3 के बीच हुआ और टाइटस ओ'नील की भी विनिंग स्ट्रीक जारी रही।Wwe Live event:Liverpool Echo Arena 2019 https://t.co/GdDrrkQI7T via @YouTube its a live stream on my channel while watching Wwe Live. Please set reminder on the vid and can’t wait to go!!! 😄 pic.twitter.com/kat7qVgvwH— Charlie Allan (@TheCharlieAllan) December 30, 2018-बेथ फ़ीनिक्स और नटालिया की टीम ने लिव मॉर्गन और रूबी रायट को हराया।-वॉल्टर और पीट डन के बीच WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप मैच हुआ और वॉल्टर सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे।-बैकी लिंच, लेसी इवांस और टैमिना के बीच रॉ विमेंस ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। 'द मैन' ने चैंपियनशिप रिटेन की है।-अपोलो क्रूज़ ने मोजो राउली को हराया। यूरोपीय टूर में क्रूज़ की राउली पर लगातार जीत हासिल हुई।-इलायस और फिन बैलर के बीच WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। फिन बैलर सफल रूप से अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब भी रहे।-मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन की टीम पर जीत हासिल की।The Main event: @BraunStrowman @WWERomanReigns @WWERollins vs @fightbobby @BaronCorbinWWE @DrewMcintyreCOM #WWELiverpool pic.twitter.com/RCDJeo368H— The_Big_Dog (@Bigromanempire) May 13, 2019@YaOnlyLivvOnce #WWELiverpool pic.twitter.com/GQq1SsAu7r— lydia. (@omgLexa) May 13, 2019WWE News: @WWE: 'Note to self @iameliaswwe: In the home of The Beatles, you probably shouldn’t rewrite the lyrics to their hit song “Yesterday” or wear a certain team’s jersey! #WWELiverpool ' pic.twitter.com/AysSgRIzQB, see more https://t.co/7XmxM3hKnq— WrestleJam (@WrestleJam) May 13, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं