WWE का लाइव इवेंट हाल ही में पेन्सिलवेनिया में हुआ, जहां रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के बीच मैच हुआ। इसके अलावा बैकी लिंच ने अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में डिफेंड किया। भारतीय मूल के सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप को जीता, लेकिन जल्द ही वो इसे गंवा बैठे। यह भी पढ़ें: 2019 में सभी पीपीवी में यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैचों के नतीजों पर नजरआइए नजर डालते हैं लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:-द वाइकिंग रेडर्स ने द ओसी और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में हराते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।-ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में नोवे होजे को शिकस्त दी।-एलिस्टर ब्लैक ने सिंगल्स मैच में बडी मर्फी को हराया।-रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। ऑर्टन के चोटिल होने के कारण मैच को बीच में ही रोका गया।-बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और असुका को ट्रिपल थ्रेट मैच में शिकस्त देते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।-द सिंह ब्रदर्स ने आर ट्रुथ को हराकर 24*7 चैंपियनशिप को जीता। हालांकि ट्रुथ ने जल्द ही सिंह ब्रदर्स को शिकस्त देते हुए 24*7 चैंपियनशिप को वापस जीता।-एंड्राडे ने रिकोशे और बॉबी लैश्ले को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया।-सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस को नो होल्डस बैरेड मैच में हराया। ऑथर्स ऑफ पेन ने ओवेंस के ऊपर हमला कर दिया और समोआ जो ने आकर ओवेंस को बचाया।This is tough to watch. Randy Orton’s knee injury looks bad. #WWEHershey pic.twitter.com/tvWrmyOrXB— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) December 30, 2019Sweet victory for The Man @BeckyLynchWWE #WWEHershey section 101 row H seat 11 pic.twitter.com/4Ky5PtERUr— Tina Marie (@SOAPrincess1990) December 30, 2019#WWEHershey @MikeRomeWWE Section 121 K Seat 19The Main Event: No Holds Barred @FightOwensFight Vs. @WWERollins Rollins going solo tonight... no “AOP” pic.twitter.com/SgozcOGUo2— SammiiMarie (@SammiiMarie2) December 30, 2019