2019 में सभी पीपीवी में यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैचों के नतीजों पर नजर

बीस्ट (ब्रॉक लैसनर)
बीस्ट (ब्रॉक लैसनर)

यह साल रेसलिंग फैंस के लिए काफी यादगार रहा है। इस साल कई सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीती, तो WWE 24*7 चैंपियनशिप को भी लेकर आए, जिसके बाद रॉ और स्मैकडाउन में रोमांच भी बढ़ा है। हालांकि सभी की नजरें कंपनी की दो बड़े टाइटल यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप पर रही।

2019 की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन थे, तो डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन। हालांकि साल के अंत में ब्रॉक लैसनर जहां WWE चैंपियन हैं, तो द फीन्ड इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं।

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में की चौंकाने वाली वापसी

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे 2019 में हुए सभी पीपीवी में WWE के दो बड़े टाइटल के लिए हुए मैचों के नतीजों पर:

1) रॉयल रंबल 2019

ब्रायन vs स्टाइल्स
ब्रायन vs स्टाइल्स

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को सबमिशन के जरिए हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

WWE चैंपियनशिप: डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में एजे स्टाइल्स को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।

2) एलिमिनेशन चैंबर 2019

एलिमिनेशन चैंबर मैच
एलिमिनेशन चैंबर मैच

WWE चैंपियनशिप: डेनियल ब्रायन ने कोफी किंग्सटन, समोआ जो, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेशन चैंबर मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

3) फास्टलेन 2019

ट्रिपल थ्रेट मैच
ट्रिपल थ्रेट मैच

WWE चैंपियनशिप: डेनियल ब्रायन ने मुस्तफा अली और केविन ओवेंस को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराकर खिताब को रिटेन किया।

4) रेसलमेनिया 35

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल को अपने नाम किया।

WWE चैंपियनशिप: कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराया और पहली बार WWE चैंपियनशिप टाइटल जीता।

5) मनी इन द बैंक 2019

मनी इन द बैंक
मनी इन द बैंक

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में हराते हुए खिताब को रिटेन किया।

WWE चैंपियनशिप: कोफी किंग्सटन ने केविन ओवेंस को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

6) स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स 2019

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस ने किंग कॉर्बिन को नो काउंट आउट और नो डिसक्वलिफिकेशन मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।

WWE चैंपियनशिप: कोफी किंगस्टन ने डॉल्फ जिगलर को WWE चैंंपियनशिप के लिए हुए स्टील केज मैच में केज से एस्केप करते हुए टाइटल को रिटेन किया।

7) एक्सट्रीम रूल्स 2019

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस ने बैकी लिंच के साथ मिलकर किंग कॉर्बिन और लेसी इवांस को हराया और अपनी चैंपिनयशिप को रिटेन किया। हालांकि मैच के बाद लैसनर ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता।

WWE चैंपियनशिप: कोफी किंग्सटन ने समोआ जो को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

8) समरस्लैम 2019

कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को सिंगल्स मैच में हराते हुए एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता।

WWE चैंपियनशिप: कोफी किंगस्टन और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ।

9) क्लैश ऑफ चैंपियंस 2019

स्ट्रोमैन vs रॉलिंस
स्ट्रोमैन vs रॉलिंस

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।

WWE चैंपियनशिप: कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपिय़नशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

10) हैल इन ए सैल 2019

फीन्ड
फीन्ड

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मैच बीच में ही रोक दिया गया।

11) सर्वाइवर सीरीज 2019

लैसनर vs मिस्टीरियो
लैसनर vs मिस्टीरियो

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन को सिंगल्स मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।

WWE चैंपियनशिप: ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नो होल्डस बैरेड मैच में हराकर टाइटल को डिफेंड किया।

नोट: ब्रॉक लैसनर ने 4 अक्टूबर को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप को जीता। द फीन्ड ने क्राउन ज्वेल इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now