डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ का लाइव इवेंट इस बार एडमोंटन, कनाडा के शहर में हुआ। रेड ब्रांड के करीब-करीब सभी सुपरस्टार्स यहां मौजूद थे। द फीन्ड और सैथ रॉलिंस की कहानी देखने को मिली। जबकि बैकी लिंच भी अपने टाइटल को डिफेंड करती हुई नजर आईं।आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।-द ओसी ने वाइकिंग रेडर्स और लूचा हाउस पार्टी को हराया जिसके बाद वाइकिंग रेडरर्स ने ओसी पर अटैक कर दिया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने मुकाबले में WWE रॉ टैग टीम चैंपियन रॉबर्ट रुड को ढेर किया।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने 3 अलग-अलग दशकों में WWE चैंपियनशिप जीती है -WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस ने अपने टाइटल को डैना ब्रूक और टमिना स्नूका के खिलाफ रिटेन किया। -सुपरस्टार रिकोशे ने सिजेरो को सिंगल्स मैच में पराजित किया। -WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने साशा बैंक्स को हराया, ये मुकाबला डब्ल काउंट पर खत्म हुआ। -सेंड्रिक एलेक्जेंडर ने अपने मुकाबले में मोजो राउजी को ढेर किया। -पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया ने लेसी इवांस पर शानदार जीत दर्ज की। -मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना द फीन्ड के खिलाफ हुआ। हालांकि ये मैच रॉलिंस ने डिसक्वॉलिफिकेशन से रॉलिंस ने जीत लिया क्योंकि फीन्ड मैंडिबल क्लॉ को छोड़ने से इंकार कर रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों का मैच हैल इन ए सैल में होने वाला है। @WWERollins #UniversalChampion #WWEEdmonton _______📸 @RogersPlace pic.twitter.com/vVjVNUc1KP— BANKSHIELD4EVER (@BanksShield) September 22, 2019HQ #WWEEdmonton Photos #SethRollinsGallery: https://t.co/10Fzd4lsnb pic.twitter.com/w68tHpuPQ1— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) September 22, 2019@SashaBanksWWE vs @BeckyLynchWWE having a great fight in #WWEEdmonton pic.twitter.com/x4F5gltPLB— Wayne Clark (@Wayne_JClark) September 22, 2019Our reigning and defending WWE Women's Tag Team Champions at #WWEEdmonton ! @AlexaBliss_WWE @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/gMAVE3tZWH— ☠️ Twisted Bliss. ☠️ (@BlissfitFR_) September 22, 2019Photos of @DanaBrookeWWE from #WWEEdmonton via @RogersPlace pic.twitter.com/oQZEoLAUdb— Brian wied (@ADanaBrookeFan) September 23, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं