WWE अपने फैंस के लिए दुनियाभर में लाइव इवेंट करवाता रहता है, जिससे बाकी सुपरस्टार्स के चाहने वाले उन्हें देख सके। इस बार टूपेलो में हुए लाइव इवेंट में विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को नहीं देखा गया जबकि सैथ रॉलिंस भी इस इवेंट के दौरान नहीं देखे गए। इस पूरे इवेंट में फैंस के 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें स्ट्रीट फाइट मेन इवेंट था। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर--रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल ने अपने टाइटल को बॉबी रुड और चैड गेबल के खिलाफ रिटेन किया। -मोजो राउली ने टायलर ब्रीज को मात दी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को एक बार फिर से हराया और टाइटल को डिफेंड किय। -नटालिया ने एलेक्सा ब्लिस को ढेर किया। -ड्रू मैकइंटायर ने डीन एम्ब्रोज को हराया। हमने पिछली रॉ में देखा था कि एम्ब्रोज और ड्रू की स्टोरीलाइन शुरु हुई थी। -हीथ स्लेटर, रायनो और टाइटस ओ नील ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स को ढेर किया। -विमेंस टैग टीम चैंपियन साशा बैक्स और बेली ने लिव मोर्गन और रुबी रायट को हराकर टाइटल को रिटेन किया। -मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन की स्ट्रीट फाइट हुई, कॉर्बिन और स्ट्रोमैन की कहानी काफी वक्त से चल रही है , हालांकि इस मैच में स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की और अपना बदला पूरा किया। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं#WWETupelo I’ve been thriving as of lately and it’s clearly showing. (PSA: ignore Bay and her laziness!) pic.twitter.com/GWlFvHlCDV— We came, and we delivered. (@EternalBanks) February 25, 2019Things weren't looking too hot for BaronCorbinWWE at #WWETupelo... pic.twitter.com/5QbmENk9Dn— Joseph Sorensen (@Joey_Sorensen) February 25, 2019