ब्लू ब्रांड का धमाकेदार लाइव इवेंट एबरडीन,स्कॉटलैंड में हुआ। स्मैकडाउन के सभी बड़े सुपरस्टार्स इस लाइव इवेंट में मौजूद थे। एजे स्टाइल्स , समोआ जो, रुसेव , रे मिस्टीरियो , जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन ,बैकी लिंच और कार्मेला जैसे रैसलर्स ने फैंस को अच्छे मैच दिए। फैंस ने भी इनका जबरदस्त समर्थन किया।इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन की सभी चैंपियनशिप को लड़ा गया। विमेंस डिवीजन से लेकर टैग टीम टाइटल्स, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप। रे मिस्टीरियो और जैफ हार्डी ने मिलकर रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा को पीटा। क्राउन ज्वैल का गुस्सा इन्होंने यहां पर निकाला। एजे स्टाइल्स ने भी अपनी चैंपियनशिप समोआ जो के खिलाफ डिफेंड की। इसके अलावा मिज और डेनियल ब्रायन के बीच भी काफी शानदार मैच देखने को मिला। एक बार फिर बैकी लिंच और शार्लेट के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। बैकी ने फिर से शार्लेट को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।चलिए नजर डालते हैं एबरडीन में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-डेनियल ब्रायन ने एक बार फिर शानदार मैच में द मिज को मात दी।द उसोज ने द कोलंस को हराया।रूसेव ने भी अलमास को आसानी से हरा दिया।द बार और न्यू डे के बीच शानदार मैच देखने को मिला। ये मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था। द बार ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।असुका और नेओमी ने मिलकर ऑइकॉनिक्स,कार्मेला और लाना को टैग टीम मैच में मात दी।रे मिस्टीरियो और जैफ हार्डी ने मिलकर नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन को हराया। जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो ने यहां पर क्राउन ज्वैल का गुस्सा दिखाया।ट्रैंट सेवन और मार्क एंडूज ने द कॉफी ब्रदर्स को मात दी।बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर एक बार फिर अपनी विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की।एजे स्टाइल्स ने भी समोआ जो को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया।What a show @WWE @AECC_Aberdeen also great athletes these guys and girls are. Thanks @JEFFHARDYBRAND for pic and autograph 🤼‍♂️ pic.twitter.com/z2LHhRQp2G— Garry Cooper (@garrygcooper) November 4, 2018#WWEAberdeen @AECC_Aberdeen @WWE pic.twitter.com/FEBPtfBisa— Jenna Doran (@jennadoran08) November 4, 2018Was " Wonderfull" to see Brother Nero at Wwe Smackdown Aberdeen @JEFFHARDYBRAND @MATTHARDYBRAND pic.twitter.com/klvT9MKmGW— Kane Dundee (@Kane1710) November 4, 2018