ब्लू ब्रांड का धमाकेदार लाइव इवेंट, क्राउन ज्वेल इवेंट के बाद कार्डिफ में हुआ। स्मैकडाउन के सभी बड़े सुपरस्टार्स इस लाइव इवेंट में मौजूद थे। एजे स्टाइल्स , समोआ जो, रुसेव , रे मिस्टीरियो , जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन ,बैकी लिंच और कार्मेला जैसे रैसलर्स ने फैंस को अच्छे मैच दिए। इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन की सभी चैंपियनशिप को लड़ा गया। विमेंस डिवीजन से लेकर टैग टीम टाइटल्स, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप। रॉ-स्मैकडाउन और पीपीवी को फैंस टीवी पर देख सकते हैं लेकिन लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं। इसलिए लिए हमारी कोशिश रहती है कि सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स अापके लिए लेकर आते रहे। लाइव इवेंट में लाइट्स और रौनक थोड़ी कम होती है। चलिए नजर डालते हैं कार्डिफ में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी को सिंगल्स मैच में हराया। द उसोज ने एपिको और प्राइम कोलोन को ढेर किया। मार्क एंड्रूस ने माइक हिचमैन को मात दी। असुका और नेओमी की जोड़ी ने द आइकोनिक्स (पेटन रॉयस-बिली के ) को हार का स्वाद चखाया। यूएस चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा ने एंड्राडे अल्मास और रे मिस्टीरियो को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया। डेनियल ब्रायन और मिज की दुश्मनी फिर से देखने मिली लेकिन इस बार ब्रायन ने मिज को पराजित किया। रुसेव और लाना की जोड़ी ने कार्मेला और आर ट्रुथ की जोड़ी को मात दी। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द बार (शेमस और सिजेरो) ने द न्यू डे को फिर से हराकर खिताब रिटेन किया। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने शार्लेट पर जीत दर्ज कर टाइटल को डिफेंड किया। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और समोआ जो का मैच हुआ। स्टाइल्स ने अपने पुराने दुश्मन समोआ जो पर जीत दर्ज की। आपको बता दें कि क्राउन ज्वेल में बी इन दोनों का टाइटल मैच हुआ था।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करेंMaybe time DANCE BREAK 🤙🔥@CarmellaWWE @LanaWWE @RusevBUL @RonKillings #WWECardiff pic.twitter.com/9ERXCczSl0— 💋 🎃 katherine 💋 🎃 (@mella_is_champ) November 4, 2018THE MANTHE CHAMP#WWECardiff pic.twitter.com/durbO4WA79— Craig was @ #WWECardiff (@SimonsSpeaks) November 4, 2018#WWECardiff @AJStylesOrg One of the best champs of all time pic.twitter.com/c8RDAF7GLj— Superleeroy (@Superleeroy53) November 4, 2018@RandyOrton class as always 🐍 #WWECardiff pic.twitter.com/87LQQ6U4VZ— Neil Copner 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿 (@neilrc73) November 4, 2018