क्राउन ज्वेल इवेंट के बाद WWE रॉ का लाइव इवेंट स्पेन के मैड्रिड शहर में हुआ। रॉ के तमाम बड़े सुपरस्टार्स ने इस शो में हिस्सा लिया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप से लेकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप तक फैंस को देखने को मिली। जबकि स्ट्रोमैन का कहर सुपरस्टार्स पर जारी रहा। विमेंस डीवीजन के मुकाबले भी शानदार रहे थे। हालांकि डीन एम्ब्रोज का पल को ज्यादा पसंद किया गया।लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं इसलिए हमारी कोशिश होती है कि सभी इवेंट्स के नतीजे आपके लिए लेकर आते रहे। लाइव इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन की स्टोरीलाइन होती है। इसका स्टेज भी वैसा होता है लेकिन लाइट्स थोड़ी कम होती है। रोमन रेंस ने कमी एक बार फिर खली जबकि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर नहीं थे।चलिए नजर डालते हैं स्पेन के मैड्रिड शहर में हुए रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर--फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को हराया।-द बी टीम (बौ डैलास और कर्टिस एक्सेल ) ने द रिवाइवल को ढेर किया।-हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने पुराने साथी और दुश्मन ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर को मात दी।-नाया जैक्स, साशा बैंक्स, डैना ब्रूक और बेली की टीम ने रॉयट स्क्वॉड और एलिसा फॉक्स को हार का स्वाद चखाया।-जिंदर महल और AOP ने अपोलो क्रूज, हीथ स्लेटर और रायनो पर जीत दर्ज की।-रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने एक बार फिर से निकी बैला को हराकर टाइटल डिफेंड किया।-मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जिसको रॉलिंस ने जीता लेकिन मुकाबले के बाद डीन एम्ब्रोज ने फिर से हील रुप दिखाते हुए रॉलिंस पर अटैक किया। बैलर ने रॉलिंस को बचाने की कोशिश की लेकिन लैश्ले बाहर आ गए। इसके अलावा स्ट्रोमैन भी बाहर आए और उन्होंने पूरा रिंग खाली कर दिया जबकि रॉलिंस ने फिर कॉर्बिन को मारकर शो को खत्म किया।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करेंBrag about luckily stumbling out of #WWEMadrid into another day as champion all you want, but we all know I wrote the book on staying power, with three hundred and one days to prove it. Your chapter will come to a close soon, and it’ll be my signature in red ink giving thanks. 💋 pic.twitter.com/uNKlkLgwR1— The Lionhearted Diva. (@RedLipsRoar) November 4, 2018I LOVE THE MEN OF #WWEMadrid & #WWECardiff.❤😍🔥 pic.twitter.com/CYWJ8Sd1eD— Eddie (@HEEL_Rollins_) November 4, 2018Amazing @RondaRousey 💪💪 #WWEMadrid pic.twitter.com/9SbcArjuO5— Unocerismo (@Un0cerism0) November 4, 2018@TheDeanAmbrose next time are you going to leave with the IC in your hands?? #WWEMadrid pic.twitter.com/M5GyG6gXKp— Spanish_Moose (@SpanishMoose) November 4, 2018