WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार बफेलो में हुआ। वायट फैमिली एक बार फिर एक साथ होती नजर आ रही है। ब्रे वायट ने वापसी की है और वो लगातार लाइव इवेंट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज की दुश्मनी फैंस को देखने को मिल रही है। इन दोनों के बीच स्टील केज मैच भी हुआ। इस लाइव इवेंट में लगभग सभी रॉ के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।फैंस ने भी सभी सुपरस्टार्स का जबरदस्त समर्थन किया।इस बार विमेंस डिवीजन का कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ। सभी के सभी मैच बोरिंग हुए। विमेंस के मैच में फैंंस बाहर जाते हुए नजर आए। चलिए नजर डालते हैं बफेलो में हुए लाइव इवेंट्स के परिणामों पर-फिन बैलर ने ट्रिपल थ्रेैट मैच में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराया।-अपोलो क्रूज ने बैटल रॉयल को जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश की, क्रूज ने आखिरी में जिंदर महल को रिंग से एलिमिनेट किया।-बॉबी लैश्ले ने इलायस को हराया। इस मैच में रियो रश ने भी दखलअंदाजी की।-नाया जैक्स ने एंबर मून को हराया।-रॉ टैग टीम चैंपियंस चैड गेबल और बॉबी रुड ने द रिवाइवल और ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा और टाइटल को डिफेंड किया।-नटालिया, साशा बैंक्स और बेली ने रुबी रॉयट, साराह लोगन और डैना ब्रूक को हराया।-ब्रे वायट ने अब लाइव इवेंट के साथ रिंग में वापसी की है। ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन का नो डिसक्वालीफिकेशन मैच हुआ जिसको ब्रे ने जीत लिया। इससे पहले स्ट्रोमैन रिंग थे और रिंग अनाउंसर जोजो ने कॉर्बिन का विरोधी एलान किया था, उस दौरान स्ट्रोमैन रिंग में थे। कयास लगाया जा रहा है कि वायट फैमिली फिर से बनने वाली है।WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस को स्टील केज मैच में हराया। मैच से पहले एम्ब्रोज ने एक हील प्रोमो दिया था। एक वक्त मैच पर कॉर्बिन बीच में आए लेकिन रॉलिंस ने उन्हें स्टॉम दिया। हालांकि रॉलिंस ने एम्ब्रोज को सुपरकिक मारी और डीन बाहर जा गिर गए जिसके कारण वो जीते ।WWE Live Event Results from Buffalo (December 30th, 2018): The Shenom and The Facebreaker go head-to-head | https://t.co/Tx1tzeYXGr📷 @Street_Tweets! pic.twitter.com/HbyZqHUwkk— Official Women's Wrestling Fansite (@fiercexfemales) December 31, 2018@WWEBuffaloNY @WWE live event in buffalo pic.twitter.com/61kV55OI6u— JWPJr (@Outlaw_Kliq_P13) December 31, 2018Just want to say thanks again to the great people of Chicago and that I can’t wait to comeback and see you all again next year. Now it’s time to officially close out the year with one last live event in Buffalo then enjoy the next couple of days off before it’s back to work. pic.twitter.com/kBNe4uXP17— Monday Nights Beating Heart. (@GutsBringGlory) December 30, 2018Get WWE News in Hindi Here