एक बार फिर से डब्लू डब्लू ई (WWE) का धमाकेदार लाइव इवेंट देखने को मिला। इसमें सैथ रॉलिंस, फीन्ड, बैकी लिंच, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स से हिस्सा लिया। कई सारे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। इसके अलावा 6 मैन टैग टीम मैच भी फैंस को पसंद आया। ये भी पढ़ें-WWE न्यूज़: ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच होने वाले मैच का रिजल्ट सामने आया?आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।नजर डालते हैं लाइव इवेंट्स के परिणामों पर--ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एजे स्टाइल्स को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। इस मैच में ओसी क्लब के मेंबर ने दखल दिया था। जिसके बाद वाइकिंग रेडर्स भी वहां आ गए। -वाइकिंग रेडर्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ओद ओसी क्लब (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गौलोज और कार्ल एंडरसन) को हराया। -रिकोशे ने एक जबरदस्त मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराया। -बैकी लिंच ने लेसी इवांस को हराकर अपने रॉ विमेंस चैंपियन को रिटेन किया।-निकी क्रॉस और नटालिया की जोड़ी ने साराह लोगन और टमिना को हराया। - रे मिस्टीरियो ने बैरन कॉर्बिन को काउंट आउट से हराया। -इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और फीन्ड का मुकाबला फैंस को देखने को मिला। रॉलिंस ने DQ से मैच जीत लिया। फीन्ड ने मुकाबले में मैंडिबल क्लो छोड़ने से इंकान कर दिया था। यूनिवर्सल टाइटल अभी सैथ रॉलिंस के पास है। Loud boos for Seth... Puerto Rico was all about #TheFiend! #YowieWowie#WWESanJuan #WWEPuertoRico 🇵🇷 pic.twitter.com/1X0RbTYSJB— Javier DraVen🏴‍☠️ (@WrestlingCovers) October 27, 2019Come back again @WWERollins 💜 Love this King!!! 😭😭 #WWESanJuan #WWEPuertoRico pic.twitter.com/GcZsOisfSJ— ☆Chris☆ ☾ (@Chris_RR22) October 27, 2019The Fiend entrance #WWEPuertoRico #WWESanJuan 🇵🇷 pic.twitter.com/cvYtZMyT17— Verónica Ivelisse🕸️ (@Verokruffo) October 27, 2019O-k! despite the FACT that I HATE her "tHe mAn" 😒.... i NEED to say this: DAMN!! SHE'S SO BEAUTIFUL.... AND.... PALE 😩🥰🥰🥰 #BeckyLynch #WWESanJuan #WWEPuertoRico 🇵🇷 #LaceyVsBecky pic.twitter.com/OjlcC92ldP— Verónica Ivelisse🕸️ (@Verokruffo) October 27, 2019We then had King Corbin open his mouth and got a Puerto Rican and Ray Mysterio beating!!! #WWESanJuan pic.twitter.com/wAyb9Z0jiA— Shenanigans Officer - Brian Rollman (@B_R_Z_P_R) October 27, 2019Best match of the night. #WWESanJuan pic.twitter.com/zxwlDOG1DR— Joseph Lopez (@josephmx) October 27, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं