WWE अपने फैंस के लिए दुनियाभर में लाइव इवेंट करवाता रहता है, जिससे बाकी सुपरस्टार्स के चाहने वाले उन्हें देख सके। इस बार ट्रेंटन नें फैंस को ये शो देखने को मिला। लाइव इवेंट में विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को नहीं देखा गया जबकि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस भी इस पूरे इवेंट से दूर थे। माना जा रहा था कि रेंस और रॉलिंस एक साथ दिखेंगे लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा।आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर--ड्रू मैकइंटायर ने डीन एम्ब्रोज को सिंगल्स मैच में हराया। आपको बता दें कि ड्रू ने रैसलमेनिया के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया है, जिसका जवाब रेंस इस बार रॉ में दे सकते हैं। -नो वे होजे ने TNA के पूर्व चैंपियन EC3 को हराया। मुकाबले के बाद इलायस ने होजे के गिटार से हमाला किया। -अपोलो क्रूज ने लूक हार्पर को सिंगल्स मैच में हराया। -नटालिया ने एलेक्सा ब्लिस को डिसक्वॉलिपिकेशन के हराया क्योंकि इस मैच में लेसी इवेंस आई थीं।-निकी ब्रॉस और नटालिया की जोड़ी ने एलेक्सा ब्लिस और लेसी इवेंस को हराया। मुकाबले के बाद रुबी रायट और साराह लोगन ने नाटालिया और क्रॉस पर अटैक किया। -WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन साशा बैंक्स और बेली ने रायट स्क्वॉड को हराकर अपने डिफेंड किया। -द एस्सेंशन ने मोजो राउली और कर्ट हॉकिंस , जैक राइडर और टाइटस ओ नील को हराया। -Raw टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल ने चैड गेबल और बॉबी रुड को हराया। इस मैच में स्कॉट डॉसन ने गेबल को पिन किया। -मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैरन कॉर्बिन को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में हराया दिया। स्ट्रोमैन ने इस मैच में टेबल पर पावर स्लैम मारकर जीता। More awesome shots taken by @matorr1207 of @AlexaBliss_WWE's match tonight at #WWETrenton! #WWE #AlexaBliss pic.twitter.com/EfbW1pRMFN— AlexaBliss.net (@AlexaFansite) March 23, 2019Excellent match @BraunStrowman #WWETrenton pic.twitter.com/AyYYub74Uq— Heather (@Heatherhut) March 23, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं