WWE Live Event Results: WWE यूरोप टूर पर है और इस बीच 13 अक्टूबर को कार्डिफ में लाइव इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन (Raw & SmackDown) के कई बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए खतरनाक मैच देखने को मिला। इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिले। टैग टीम चैंपियंस ब्लडलाइन का भी मैच देखने को मिला, लेकिन उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या हुआ:
WWE Live Event (13 अक्टूबर) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए जे उसो को ब्रॉन ब्रेकर को चैलेंज किया। इस मैच में रोमन रेंस के भाई ने जीत दर्ज की और अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। पूर्व विमेंस चैंपियन ने मिस Money in the Bank विजेता को हराया।
-) एंड्राडे और सैंटोस इस्कोबार के बीच मैच हुआ, जिसमें पूर्व यूएस चैंपियन ने जीत दर्ज की।
-) विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स और बेली के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। जैक्स ने जीत दर्ज करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।
-) चैड गेबल ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर को चैलेंज किया। रिंग जनरल ने अपने पुराने दुश्मन को शिकस्त दी और इसी के साथ वर्ल्ड टाइटल को रिटेन किया।
-) ब्लडलाइन vs DIY और रैंडी ऑर्टन के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन, जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ को हराया।
-) एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा को चुनौती दी। मेगास्टार ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
-) कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर ने यह मैच जीता और टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया। 189 दिनों बाद भी उनकी बादशाहत बरकरार है। ट्राइबल चीफ को फिर से हार मिली।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 13 अक्टूबर को कार्डिफ में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)