WWE रिजल्ट्स: Crown Jewel के बाद ट्राइबल चीफ की हुई हार, Bloodline ने पूर्व चैंपियंस को हराया

WWE
Live Event में किसकी हुई जीत और हार? (Photo: WWE.com)

WWE Live Event Results: WWE इस समय यूके टूर पर है और 3 नवंबर को डबलिन में लाइव इवेंट का आयोजन हुआ। इसमें सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) के रोस्टर ने हिस्सा लिया और फैंस को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन किया। कोडी रोड्स, नाया जैक्स, मीचीन, बी-फैब, एलए नाइट, टॉमैसो चैम्पा, जॉनी गार्गानो, टामा टोंगा, जेकब फाटू और नेओमी ने अपने-अपने मैचों को जीता।

Ad

ब्लडलाइन के लिए यह लाइव इवेंट काफी मिक्स रहा। एक तरफ ट्राइबल चीफ को वर्ल्ड टाइटल मैच में हार मिली, तो दूसरी तरफ ब्लडलाइन के टामा टोंगा-जेकब फाटू ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इसके अलावा कोडी रोड्स ने फैंस को जीत के साथ बड़ा तोहफा दिया। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या देखने को मिला?

WWE Live Event, डबलिन में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) नेओमी का सामना टिफनी स्ट्रैटन से हुआ। इस मुकाबले में मिस Money in the Bank विजेता को हार का सामना करना पड़ा।

-) द ब्लडलाइन का सामना स्ट्रीट प्रॉफिट्स से हुआ। टामा टोंगा और जेकब फाटू ने पूर्व चैंपियंस मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को मात दी।

-) मीचीन और बी-फैब vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर ग्रीन के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में मीचीन और बी फैब की जीत हुई।

-) यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को एंड्राडे और कार्मेलो हेज ने चैलेंज किया। नाइट ने ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) DIY ने टैग टीम मुकाबले में प्रिटी डेडली का सामना किया। यहां पर टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो ने एल्टन प्रिंस और किट विल्सन को मात दी।

-) बेली ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स को चैलेंज किया। जैक्स ने यह मुकाबला जीता और विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर की जीत हुई और उन्होंने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन किया। ट्राइबल चीफ को Crown Jewel में मिली जीत के कुछ घंटों बाद ही हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 3 नवंबर को हुए Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications