Road to WrestleMania Results (30 March): WWE ने यूरोप टूर के दौरान 30 मार्च को एम्स्टर्डम में रोड टू रेसलमेनिया (WWE Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन किया। इसमें फैंस को तूफानी एक्शन देखने को मिला और कई चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई। गुंथर, लायरा वैल्किरिया और एलए नाइट जैसे चैंपियंस ने अपने-अपने टाइटल रिटेन किया। उनके अलावा जे उसो, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, पेंटा, रिया रिप्ली जैसे स्टार्स को भी जीत मिली। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस इवेंट के रिजल्ट्स पर:
WWE Road to WrestleMania (30 मार्च) में क्या-क्या हुआ?
-) शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को चैलेंज किया। मेगास्टार के सामने नाकामुरा को सफलता नहीं मिली और अंत में नाइट ने अपनी चैंपियनशिप को जीत के साथ सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए लायरा वैल्किरिया vs ज़ोई स्टार्क मैच देखने को मिला। लायरा की यहां पर जीत हुई और अभी वो चैंपियन बनी हुई हैं।
-) पेंटा का सामना सिंगल्स मैच में चैड गेबल के खिलाफ हुआ। गेबल को पूर्व AEW स्टार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
-) गुंथर को सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इस मैच का DQ से अंत हुआ और जीत पंक की हुई। हालांकि, मुकाबले के चौंकाने वाले अंत की वजह से गुंथर ने टाइटल को रिटेन किया और दिग्गज का कई सालों बाद चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
-) मोटर सिटी मशीन गन्स और DIY के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो की जोड़ी को एलैक्स शैली और क्रिस सैबिन के खिलाफ हार मिली।
-) रिया रिप्ली का सामना WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन से हुआ। इस मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ ने भी दखल देने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और अंत में रिप्ली की जीत हुई।
-) जे उसो, सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर मेन इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो, लुडविग काइजर और द मिज़ का सामना किया। जे, सैथ और रैंडी की टीम ने यहां पर जबरदस्त जीत दर्ज की। Raw से पहले रोमन रेंस के भाई को बड़ी जीत मिली है।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 30 मार्च को एम्स्टर्डम में हुए WWE Road to WrestleMania इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)