WWE रोस्टर इस समय यूके टूर पर हैं, जहां अलग-अलग शहरों में सुपरस्टार्स लाइव इवेंट (Live Event) में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में WWE का लाइव इवेंट लिवरपूल में हआ, जिसमें रॉ (Raw), स्मैकडाउन (SmackDown) और NXT रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।
फिन बैलर, सिजेरो, जिंदर महल, शिंस्के नाकामुरा, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स, वॉल्टर, शायना बैज़लर, सैमी जेन, टॉमैसो सिएम्पा, ब्रॉन ब्रेकर, शेमस, नटालिया, ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, हैप्पी कॉर्बिन, मैडकैप मॉस जैसे सुपरस्टार्स ने Live Event में मैच लड़ा और फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन किया। इसके अलावा इवेंट के दौरान तीन चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले।
टॉमैसो सिएम्पा ने NXT चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में, शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स और शिंस्के नाकामुरा ने आईसी चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में लिवरपूल के फैंस के सामने डिफेंड किया। मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा पूर्व NXT यूके चैंपियन वॉल्टर ने भी मैच लड़ा।
हालांकि लिवरपूल के फैंस यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को जरूर एक्शन में नहीं देख पाए, क्योंकि वो यूके टूर का हिस्सा नहीं हैं। आपको बता दें कि लिवरपूल में हुए Live Event में कुल मिलाकर 8 जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले। सिजेरो और वॉल्टर के बीच ड्रीम मुकाबला भी देखने को मिला।
आइए नजर डालते हैं WWE Live Event, लिवरपूल में हुए सभी मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हुई, तो किन्हें मिली हार:
#) पूर्व NXT यूके चैंपियन वॉल्टर ने सिंगल्स मुकाबले में सिजेरो को शिकस्त दी।
#) पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने सिंगल्स मुकाबले में शेमस को हराया।
#) NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने ट्रिपल थ्रेट मैच में सैमी जेन और ब्रॉन ब्रेकर को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) शिंस्के नाकामुरा ने भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) शायना बैज़लर ने सिंगल्स मुकाबले में दिग्गज सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन नटालिया को हराया।
#) WWE दिग्गज जैफ हार्डी ने सिंगल्स मुकाबले में मैडकैप मॉस को DQ के जरिए हराया।
#) WWE SmackDown के दो दिग्गज सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और ड्रू मैकइंटायर ने टैग टीम मुकाबले में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस को मात दी।
#) शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को सिंगल्स मैच में हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।