WWE रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार यूरोप के दौरे पर हैं। WWE सुपरस्टार अलग-अलग देशों में जाकर लाइव इवेंट्स में शिरकत कर रहे हैं। इस कड़ी में रॉ के सुपरस्टार्स जर्मनी पहुंचे, वहां के फ्रैंकफर्ट शहर में कर्ट हॉकिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक ही रात में 3-3 मैच लड़े।जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:-फिन बैलर का बॉबी लैश्ले के साथ मैच हुआ। इस मैच में लियो रश, बॉबी के साथ थे, यहां जीत फिन बैलर की हुई।-बेली, साशा बैंक्स, एंबर मून की तिकड़ी ने मिलकर टैमिना स्नूका, और द रायट स्क्वॉड को पराजित किया।-रॉ टैग टीम चैंपियंस ऑथर्स ऑफ पेन ने चैड गेबल और बॉबी रूड की जोड़ी को परास्त किया।-निकी बैला ने नटालिया के खिलाफ सिंगल्स मैच में जीत हासिल की। इस दौरान एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स, निकी बैला के साथ थीं।-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मात दी।-द बी-टीम, नो वे होज़े और टायलर ब्रीज़ ने द एस्सेंशन, कर्ट हॉकिंस, मोजो राउली, को 8 मैन टैग टीम मैच में हराया।-8 मैन टैग टीम मैच खत्म होने के बाद कर्ट हॉकिंस ने कहा कि वो अपनी हार की स्ट्रीक को खत्म करना चाहते हैं। इसलिए शो में दूसरा मैच लड़ा। जैक रायडर के खिलाफ लड़ते हुए कर्ट हॉकिंस को हार मिली। लगातार दूसरा मैच हारने के बाद कर्ट हॉकिंस ने एक और मैच की मांग की। टाइटस ओ नील ने आकर कर्ट हॉकिंस भी हराया।-इलायस ने जिंदर महल के खिलाफ जीत हासिल की।-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर को पराजित किया। मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने आकर स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया और मैच को 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच बना दिया। इस मैच को कॉर्बिन, मैकइंटायर और जिगलर ने जीता।-मैच हारने के बाद स्ट्रोमैन ने तीनों रैसलरों को मारा और रिंग से चले गए। बैरन कॉर्बिन ने एक बार फिर से स्ट्रोमैन के साथ मैच का एलान कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में आकर रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन की जमकर धुनाई की।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करेंOn the two year anniversary of his last victory, @TheCurtHawkins was trying to rewrite the record books! Let’s just say it didn’t go as planned...#WWEFrankfurt pic.twitter.com/KW0iIAcaN3— WWE (@WWE) November 8, 2018You think @HEELZiggler or @DMcIntyreWWE have anything else to prove before #SurvivorSeries? You’re wrong. #WWEFrankfurt pic.twitter.com/99FSK3ZtFR— WWE (@WWE) November 8, 2018#WWEFrankfurt is underway and @itsBayleyWWE @WWEEmberMoon & @SashaBanksWWE are ready to fight! pic.twitter.com/Drew2XOlWC— WWE (@WWE) November 8, 2018It’s been exactly two years since @thecurthawkins won a match. He thought he was gonna beat me tonight in #WWEFrankfurt. Are you serious...brother???!!! @HulkHogan @MajorWFPod pic.twitter.com/xl4oNXypuI— Zack Ryder (@ZackRyder) November 8, 2018Interstellar Finn #WWEFrankfurt #cosmic pic.twitter.com/08QFyfDpsT— Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) November 8, 2018#ictitle @wwerollins and @thedeanambrose#burnitdown #mondaynightrollins #kingslayer #thearchitect#wwefrankfurt #ifttt https://t.co/NL7rHgqEt9 pic.twitter.com/XQuVzvv9dh— cl wsbrd (@cl_wsbrd) November 8, 2018