WWE का यूरोपियन टूर अभी भी जारी है और उनका हाल ही में लाइव इवेंट पेरिस में हुआ। इस शो में रॉ और स्मैकडाउन के कई सुपरस्टार देखने को मिले। फैंस को इस लाइव इवेंट में एक बेहद रोमांचक शो देखने को मिला। इवेंट में एजे स्टाइल्स, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस जैसे कई बड़े स्टार्स भी रिंग में नज़र आए। शो में एजे स्टाइल्स थ्री मैन टैग टीम मैच में नज़र आए। जहां पर उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाई। यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस भी रिंग में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आए। उनका सामना इस शो में बैरन कॉर्बिन से हुआ था। इसके अलावा फैंस को मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू से पहले बैकी और लेसी इवांस के बीच भी मैच देखने को मिला। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, इसी वजह से हमारी कोशिश रहती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है।नजर डालते हैं लाइव इवेंट के सभी मुकाबले के परिणामों पर--बैकी लिंच ने टमिना और लेसी इवांस को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। -द लूचा हाउस पार्टी ने द सिंह ब्रदर्स को हराया। -रॉबर्ट रूड ने चैड गेबल को हराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स और रे मिस्टेरियो ने ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और जिंदर महल पर जीत दर्ज की। -बेली और एम्बर मून ने रूबी रायट और लिव मोर्गन को हरा दिया। -ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस ने द रिवाइवल को हराकर रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप बचाई। -यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन को हराया। @BrokyBrawks @Gotaga #WWE in Paris, Rey Mysterio pic.twitter.com/UtYaRM7CK3— Mika (@MikaLTR) May 14, 2019The Man in Paris 😍🇨🇵 #beckylynch #laceyevans #wweparis #wwelive #wwe pic.twitter.com/fcRIxV3nCR— _The_Wrestling_Zone_ (@__The_Zone__) May 14, 2019Candids from #WweParis #AJStylesCredit ghost290496, xkevin60 & julienligoure/Instagram pic.twitter.com/lMscCXA4SB— AJ Styles Online (@ajstylesonline_) May 15, 2019Same @LaceyEvansWWE Same#WWEParis pic.twitter.com/5fOvOgoMAX— 🎼 (@Feel_Lit) May 15, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं