WWE रॉ और स्मैकडाउन का लाइव इवेंट एक साथ मैक्सिको में हुआ जहां सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेनियल ब्रायन शो में नहीं दिखे जबकि 9 मुकाबलों ने फैंस का दिल जीता। रे मिस्टीरियो पहले सिंगल्स मैच लड़ रहे थे लेकिन बाद में उन्हें 6 मैन टैग मैच में डाला गया। WWE के इस लाइव इवेंट में क्राउड ने हर सुपरस्टार को अच्छा सपोर्ट दिया। सबसे ज्यादा एम्ब्रोज और रॉलिंस के मैच को चीयर मिला। जबकि मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के मैच पूरा माहौल बना दिया। चलिए नजर डालते हैं मैक्सिको में हुए लाइव इवेंट के परिणामों पर--रे मिस्टीरियो और पूर्व टैग टीम चैंपियंस न्यू डे ने क्लोन्स और यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुका को हराया। -ड्रू मैकइंटायर की विनिंग स्ट्रीक जारी है, उन्होंने फिन बैलर को एक जबरदस्त मैच में मात दी। -पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने मैंडी रोज को ढेर किया। -इलायस ने बैरन कॉर्बिन को हराया। पहले ये मैच वन ऑन वन था लेकिन कॉर्बिन ने लैश्ले को बाहर बुला कर इस मुकाबले को हैंडीकैप मैच कर दिया। फिन बैलर की मदद से इलायस ने इस मैच को जीत लिया।-WWE क्रूजरवेट चैंपियन बडी मर्फी ने कलिस्टो पर जीत दर्ज की और टाइटल को रिटेन किया। -रुसेव और लाना की जोड़ी ने एंड्राडे अल्मास और जेलिना वेगा को हराया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एंम्ब्रोज को हराकर खिताब बरकरार रखा। इस मुकाबले में डीन ने फिर से जीत के लिए चालाकी की थी लेकिन सैथ रॉलिंस ने एम्ब्रोज के सभी प्लान को फेर कर दिया। -रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने नाया जैक्स को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। इस मैच में टमिना स्नूका ने दखल दी थीं। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और समोआ जो का मुकाबला फैंस को देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज तो की लेकिन समोआ जो का केंडो स्टीक से मार मार कर बुरा हाल कर दिया। WWE की बड़ी खबरें और लाइव इवेंट्स रिजल्ट्स के लिए यहां क्लिक करें¡Vamos México! 🇲🇽 ❤️ #wwemexicocity Thank you for having some fun with us tonight!!!🥊@RondaRousey pic.twitter.com/1mfSZDGwKc— sharmanecabatic (@sharmanecabati1) December 3, 2018Great shots #WWEMexicoCity #AJstyles and joe. pic.twitter.com/N8VHCnx5m9— Phenomenal#1🤘/AJStylesGOAT🤘 (@AJstylesgoatP1) December 3, 2018Mexico City, have you ever been graced with a divine presence such as this one? Victory :or: defeat every pair of eyes was on me. As for Ric—Oh I mean Charlotte Flair, she too felt the power and presence of God’s greatest creation. Till next time, #WWEMexicoCity. pic.twitter.com/Kak7NI3gpD— Formulation of Greatness. (@GodsIdealOpus) December 3, 2018#WWEMexicoCity pic.twitter.com/GTjyF1mZ27— ɪɴᴛᴇʀᴄᴏɴᴛɪɴᴇɴᴛᴀʟ ᴄʜᴀᴍᴘɪᴏɴ. (@AdaptToReclaim) December 2, 2018