WWE रॉ का प्रिटोरिया में लाइव इवेंट हुआ। इस इवेंट की मुख्य हैडलाइऩ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी यहां मैच हुआ। मैच के बाद फैंस का शानदार रिएक्शन उन्हें देखने को मिला। उन्होंने समोआ जो को बुरी तरह पीटा। इसके अलावा कई शानदार मैच इस लाइव इवेंट में देखने को मिले। फैंस का जबरदस्त समर्थन सुपरस्टार्स को मिला।
प्रिटोरिया में दूसरे दिन हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-मैट हार्डी, ब्रे वायट ने द बार को हराया
-सैंड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्र्यू गुलक को हराया -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने समोआ जो को हराया
-असुका ने बेली और साशा बैंक्स को हराया
-अपोलो क्रूज, टाइटस ओ नील ने कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज को हराया -नाया जैक्स ने सोन्या डेविल को हराया
-सैथ रॉलिस, फिन बैलर, रोमन रेंस ने इलायस, कर्टिस एक्सल, बो डलास को हराया
Edited by Staff Editor