WWE रॉ का लाइव इंग्लैंड के शहर शैफील्ड में हुआ। इन दिनों WWE का रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर यूरोप के अलग-अलग देशों का दौरा कर वहां लाइव इवेंट्स आयोजित कर रहा है। WrestlingInc के जरिए शैफील्ड में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स की जानकारी सामने आई। कुछ बचे लाइव इवेंट्स के बाद पूरा WWE रोस्टर अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा, जहां सभी को मनी इन द बैंक की तैयारियों में जुटना है।शैफील्ड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नजर:-रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का सामना एक ट्रिपल थ्रेट मैच में टैमिना स्नूका और लेसी इवांस के साथ हुआ। 'द मैन' ने दोनों ही सुपरस्टार्स के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप को आसानी के साथ डिफेंड किया।-सिंगल्स मैच में दो पुराने साथी रहे रॉबर्ट रूड और चैड गेबल के बीच मैच देखने को मिला। रॉबर्ट रूड ने चैड गेबल पर जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी-द लूचा हाउस पार्टी ने जिंदर महल, सुनील सिंह और समीर सिंह को मात दी। -बेली, एम्बर मून की जोड़ी ने मिलकर रूबी रायट, लिव मॉर्गन पर जीत हासिल की।-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और इलायस ने मैच लड़ा। यहां जीत फिन बैलर को नसीब हुई।-WWE यूके चैंपियन वॉल्टर ने पूर्व चैंपियन पीट डन को पराजित किया। आपको बता दें कि पीट डन करीब 2 साल तक यूके चैंपियन रहे थे।-रॉ टैग टीम चैंपियंस ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस ने रिवाइवल को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।-मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस ने मिलकर बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन को पराजित किया।This made my day!!! #WWESHEFFIELD @WWERollins pic.twitter.com/0LYO2409Ex— Joeru (Joel) ♎️ (@WarriorJGamer) May 16, 2019#WWESHEFFIELD Anyway here's Wonderwall pic.twitter.com/c1Y8jqeA2y— The Royal Grumble 🎙 (@RoyalGrumblePod) May 16, 2019Literally at the very back row of everyone but still a good view and can see all the action #WWESheffield pic.twitter.com/Tzo1W9HNkT— Zaz Elamel (@zazelamel) May 16, 2019@BraunStrowman @WWERomanReigns @WWERollins Happy 30th to me! What an amazing night at #WWESHEFFIELD Dreams do come true💋 pic.twitter.com/W7iRiOWhzG— Hetty🐻 (@HeatherEBailey) May 16, 2019 View this post on Instagram Tonight at #WWESheffield it may be about hugs, but this Sunday at #MITB @itsmebayley plans to step out of the shadows and prove to everybody what she is capable of! A post shared by WWE (@wwe) on May 16, 2019 at 12:38pm PDTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं