WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 के बाद कंपनी के अगले पीवीवी मनी इन द बैंक के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। WWE के इस पीपीवी पर रॉ और स्मैकडाउन के कई टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। कंपनी अभी तक इस पीपीवी के लिए कई मुकाबलों का ऐलान कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Money in the Bank 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
WWE मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू का आयोजन 19 मई (भारत में 20 मई) को होगा। मनी इन द बैंक हार्टफॉर्ड, कनेक्टिकट शहर के XL सेंटर में होने वाला है। इस पीपीवी में बैकी लिंच एक नहीं बल्कि दो मुकाबलों में दो अलग-अलग टाइटल डिफेंड करती हुई नज़र आएंगी।
बैकी लिंच का पहला मुकाबला लेसी इवांस के साथ रॉ विमेंस चैंपियशिप के लिए होगा तो दूसरा मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं यूनिवर्सल टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स का मुकाबला सैथ रॉलिंस के खिलाफ बुक किया गया है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE को Money in the Bank 2019 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए
हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन बनाम द उसोज़
मनी इन द बैंक पीपीवी के प्री शो में डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन का मुकाबला द उसोज़ के खिलाफ बुक किया गया है। इस मुकाबले की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डेनियल ब्रायन जो कि मेन इवेंट स्टार हैं उन्हें प्री शो में बुक किया गया है।
बात करें अगर इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन की जोड़ी के सफलतापूर्वक बचाव करने की पूरी उम्मीद है।
अनुमान: डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं