स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार टक्सन में हुआ। जहां ब्लू ब्रांड के सभी बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। एजे स्टाइल्स , समोआ जो, बैकी लिंच, कार्मेला , जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन , शिंस्के नाकामुरा , द न्यू डे , सैनिटी,रुसेव और एंड्राडे अल्मास जैसे रैसलर्स थे।WWE के लाइव इवेंट दुनियाभर के कई देशों के अलग-अलग शहरों में होता है। लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आता है जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम आप तक सभी लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को पहुंचा सके। लाइव इवेंट में सेट थोड़ा साधारण होता है। रॉ या स्मैकडाउन में जिस तरह की रौनक होती है वैसा लाइव इवेंट में नहीं होता है। लाइट्स भी लाइव इवेंट में कम लगाई जीता है।लाइव इवेंट में बहुत कम देखने को मिलता है जब टाइटल बदलता है। एजे स्टाइल्स ने लाइव इवेंट के दौरान ही यूएस चैंपियनशिप को जीता था। लाइव इवेंट में लगभग 7 से 8 मैच होते हैं। चलिए नजर डालत हैं। टक्सन में हुए लाइव इवेंट के नतीजों पर--पूर्व स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन ल्यूक हार्पर ने सिंगल्स मैच में टाय डिलिंजर को हराया।-WWE स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे सैनिटी को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया।-आर ट्रुथ ने एक शानदार मैच में शेल्टन बेंजामिन पर जीत दर्ज की।-असुका, नेओमी और NXT की धाकड़ सुपरस्टार निकी क्रॉस ने कार्मेला और द आइकोनिक्स को हराया।-यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन पर शानदार जीत दर्ज की ।-रुसेव ने एंड्राडे अल्मास के खिलाफ जीत दर्ज की। रुसेव के रिंग साइड पर लाना था, जबकि जैलिना वैगा ने एंड्राडे का साथ दिया।-WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने खिताबी मुकाबले में शार्लेट के खिलाफ जीत दर्ज कर टाइटल रिटेन किया।-लाइव इवेंट के मेन इवेंट में चैंपियन एजे स्टाइल्स और समोआ जो का मुकाबला हुआ। ये मुकाबला TNA के दिनों की याद दिला रहा था। मैच काफी अच्छा चला लेकिन चैंपियन एजे स्टाइल्स ने इस मुकाबले को जीत लिया।AND I GOT A HIGH FIVE FROM THE PHENOMENAL ONE! AJ STYLES!! #WWETucson pic.twitter.com/GjYF0Cc73c— Nj 🇵🇭 (@njc_bino) September 24, 2018 pic.twitter.com/jf12BJfGgc— Legend (@wildcard19999) September 23, 2018Last Night @WWE #WWETucson @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/vUViYm90eS— Alysha (@Country_Queen27) September 23, 2018@TrueKofi @WWEBigE vs @KillianDain @TheEricYoung #SmackdownLiveTagTeamChampionship #WWETucson pic.twitter.com/hsJA9XeHov— David Mansfield (@Doomsdave520) September 23, 2018