Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अभी तक ऐसे कई मौकों पर अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे हैं जब उनके चैलेंजर को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को लेकर भी ऐसी ही बातें बनाई जा रही थीं। मगर अब WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने उस मैच के परिणाम पर बड़ा बयान दिया है।
ये बात जगजाहिर है कि WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को जीत का दावेदार माना जा रहा था। अब Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर डच मेंटल ने दावा किया है कि शायद कोडी चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि कोडी के पिता, डस्टी रोड्स को भी NWA में टॉप टाइटल जीतने से पहले कई बार हार झेलनी पड़ी थी।
डच मेंटल ने कहा:
"काफी लोग कह रहे हैं कि कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ जीत मिलनी चाहिए थी। अब मेरा सवाल है कि क्या सच में ऐसा होना चाहिए था या फिर आप केवल अच्छा महसूस करने के लिए उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे। डस्टी को पहले साल में जीत नहीं मिली थी, उसके लिए उन्हें दूसरे साल तक इंतज़ार करना पड़ा था। उन्होंने भी उतार-चढ़ाव भरे दौर को पार करते हुए चैंपियनशिप जीती थी।"
WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns vs The Rock मैच देखना चाहते हैं Dutch Mantell
Smack Talk पॉडकास्ट के एक अन्य एडिशन में डच मेंटल ने द रॉक की WWE में वापसी पर चर्चा की और बताया कि कैसे द पीपल्स चैंपियन के वापस आने से कोडी रोड्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। मेंटल ने बताया कि अगर कोडी रोड्स vs Roman Reigns रीमैच को बुक किया जाता है तो द अमेरिकन नाईटमेयर को हर हाल में जीतना होगा क्योंकि दूसरी हार उनकी स्टार वैल्यू पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
इस बीच उन्होंने Roman Reigns vs द रॉक मैच का जिक्र करते हुए कहा:
"कोडी को पहले ही रोमन के हाथों एक बार हार मिल चुकी है, इसलिए अगर उनका रीमैच बुक किया गया तो WWE को टाइटल चेंज करवाना ही पड़ेगा। क्योंकि दूसरी हार से कोडी को बहुत नुकसान झेलना पड़ेगा। एक सिंगल्स मैच को बुक करना रिटर्न की बुकिंग से आसान होता है। अगर चीज़ें मेरे हाथ में होती तो मैं रोमन vs रॉक मैच को बुक करता। ये लोगों के लिए एक नई स्टोरीलाइन होती और शायद सब इसे देखने में दिलचस्पी दिखाते।"