WWE Raw के मेन इवेंट में हुए खतरनाक मैच में नहीं चली हील रेसलर की बेईमानी, द अमेरिकन नाईटमेयर पूर्व चैंपियन को किया धराशाई

cody rhodes vs shinsuke nakamura wwe raw
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मुकाबला

WWE: WWE Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के रूप में दुनिया के 2 सबसे बेहतरीन रेसलर्स के बीच यादगार मैच देखने को मिला। इस स्ट्रीट फाइट में खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होते देखा गया और पूर्व आईसी चैंपियन नाकामुरा ने बेबीफेस सुपरस्टार का जीतना मुश्किल कर दिया था, लेकिन अंत में रोड्स ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई।

दोनों के बीच रिंग में शुरुआत से कड़ी टक्कर देखने को मिली। उन्होंने बैरिकेड, कमेंट्री टेबल और स्टील स्टेप्स का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश की। इस बीच रोड्स ने केंडो स्टिक से जापानी रेसलर को खूब पीटा। मैच में एक समय पर कोडी रोड्स के हाथों में स्टील चेयर थी, तभी नाकामुरा रेड मिस्ट से अटैक करने वाले थे, लेकिन द अमेरिकन नाईटमेयर नीचे झुक गए। इस कारण रेड मिस्ट टाइम कीपर की आंखों में चला गया।

मैच के अंतिम क्षणों में दोनों ओर से कई करीबी किकआउट्स देखने को मिले। नाकामुरा ने यहां तक कि पेडिग्री के खिलाफ भी किकआउट नहीं किया था। अंतिम क्षणों में नाकामुरा किंशासा लगाने के चक्कर में रिंग कॉर्नर पर रखी टेबल में जा घुसे और अगले ही पल क्रॉस रोड्स लगाते हुए कोडी रोड्स ने मैच को जीता।

WWE सुपरस्टार Cody Rhodes ने हाल ही में Roman Reigns के खिलाफ WrestleMania मैच के दिए थे संकेत

WWE Royal Rumble 2024 पास आता जा रहा है, जिसके बाद WrestleMania 40 के लिए स्टोरीलाइंस सामने आने लगेंगी। Raw Day 1 में द रॉक की वापसी के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या WrestleMania 40 में अब कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ मैच नहीं मिल पाएगा।

इन अफवाहों के बीच द अमेरिकन नाईटमेयर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रॉकी बल्बोआ की कहानी को बयां किया था। उस कहानी में बल्बोआ को भी कोडी रोड्स की तरह अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ पहली भिड़ंत में हार मिली थी, मगर बल्बोआ ने रीमैच को जीतने में सफलता पाई थी। उसी तरह रोड्स ने भी इस तस्वीर के जरिए ट्राइबल चीफ के खिलाफ रीमैच में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचने के संकेत दिए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications