WWE ने Randy Orton और टॉप चैंपियन को लेकर किया बड़ा ऐलान, WrestleMania XL वीकेंड के दौरान खास इवेंट का बनेंगे हिस्सा 

WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन
WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन

Randy Orton: WWE इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) को धमाकेदार बनाना चाहती है। अब उन्होंने इस शो से पहले रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। WrestleMania वीकेंड को अक्सर WWE के सबसे बड़े वीकेंड्स में से एक माना जाता है। इस दौरान दुनिया के अलग-अलग कोने से फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को लाइव परफॉर्म करते हुए देखने के लिए आते हैं।

यही नहीं, कंपनी WrestleMania वीकेंड के दौरान इवेंट्स और कंवेंशन का आयोजन करके फैंस को सुपरस्टार्स से फेस-टू-फेस मिलने का मौका देती है। इस साल भी कंपनी WrestleMania 40 के लिए WWE वर्ल्ड लाइफ कंवेंशन का आयोजन करने वाली है। फैंस को इस कंवेंशन के दौरान कई अलग-अलग गेम जोन्स, Superstar Row, WrestleMania Superstore का हिस्सा बनने के साथ-साथ स्टार्स के साथ मिलने का भी मौका मिलेगा।

WWE ने Meet & Greet और Photo Ops के लिए सीएम पंक, शार्लेट फ्लेयर, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स और बैकी लिंच जैसे कई स्टार्स के नामों का ऐलान किया है। अब कंपनी ने खुलासा किया कि रैंडी ऑर्टन और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली भी Photo Ops के लिए मौजूद रहने वाले हैं। फैंस VIP टिकट्स लेकर इन सुपरस्टार्स से मिल पाएंगे।

WWE फैंस को टीवी पर Randy Orton और Rhea Ripley का आमना-सामना होते हुए देखने के लिए इंतजार करना होगा

रिया रिप्ली WWE टीवी पर रैंडी ऑर्टन की अनुपस्थिति में मेंस सुपरस्टार्स पर हमला करती हुई दिखाई दी थीं। बता दें, ऑर्टन अतीत में कई विमेंस सुपरस्टार्स को RKO देते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि फैंस को उम्मीद थी कि रैंडी वापसी के बाद रिप्ली को RKO देंगे। हालांकि, वाइपर कुछ समय बाद ही Raw छोड़कर SmackDown में चले गए थे।

यही कारण है कि फैंस को WWE टीवी पर एपेक्स प्रिडटेर और रिया का आमना-सामना होते हुए देखने के लिए इंतजार करना होगा। बता दें, रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series 2023 में वापसी करके कोडी रोड्स की टीम जॉइन करते हुए रिया रिप्ली के जजमेंट डे फैक्शन को WarGames मैच में हराने में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं, ऑर्टन ने इसके बाद Raw के एक एपिसोड में जजमेंट डे मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications