28 साल का Superstar बनेगा WWE का अगला Rey Mysterio? रिपोर्ट में किया गया चौंकाने वाला खुलासा

rey mysterio wwe legend
कौन होगा WWE का अगला रे मिस्टीरियो?

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) धीरे-धीरे अपनी रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं और वो खुद भी कई बार रेसलिंग छोड़ने के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन सा सुपरस्टार उनकी विरासत को आगे बढ़ा सकता है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ड्रैगन ली (Dragon Lee) को बहुत बड़ा पुश देने का खुलासा हुआ है।

Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बताया है कि WWE 28 वर्षीय ड्रैगन ली को अगले रे मिस्टीरियो के रूप में पेश करना चाहती है। इस कारण ली को मेन रोस्टर पर लाने की जल्दी की गई थी। मैल्टज़र ने ये भी कहा कि ड्रैगन ली को LWO की स्टोरीलाइन में भी शामिल किया जा सकता है जिससे खुद रे मिस्टीरियो उन्हें मेंटर कर पाएं।

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली पहले भी साथ नज़र आ चुके हैं। इसी साल 8 अगस्त के NXT एपिसोड में ली ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। जहां ली का साथ देने के लिए रिंगसाइड पर रे मिस्टीरियो मौजूद थे। खैर उस मैच में द जजमेंट डे के इंटरफेरेंस के कारण डॉमिनिक चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफल रहे थे।

WWE में Dragon Lee को लेकर Rey Mysterio की राय

रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली हालांकि WWE में अभी एकसाथ काम नहीं कर रहे, लेकिन कुछ समय पहले The MMA Hour को दिए इंटरव्यू में मिस्टीरियो ने ली की तारीफ करते हुए कहा:

"मैं ड्रैगन ली को फॉलो कर रहा हूं और देखा है कि वो क्या सुधार कर रहे हैं। उन्हें SmackDown में लाया जा चुका है। उनके अंदर प्रतिभा है जिससे वो अपनी अलग लिगेसी कायम कर सकते हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि किसी दूसरे की तरह अपने कैरेक्टर को बिल्ड करना बहुत मुश्किल होता है। आप कभी दूसरा द अंडरटेकर, एडी गुरेरो, केन या रे मिस्टीरियो नहीं बना पाएंगे। जब ड्रैगन ली को छाने का अवसर मिलेगा, वो अपने हिसाब से सफलता प्राप्त करेंगे और वो ऐसा करने के काबिल भी हैं।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो, लोगन पॉल के हाथों WWE यूएस चैंपियनशिप हार गए थे। उसके बाद सैंटोस इस्कोबार हील टर्न ले चुके हैं। एक तरफ मिस्टीरियो चोटिल हैं, वहीं Survivor Series 2023 में इस्कोबार और कार्लिटो आमने-सामने आ रहे होंगे

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now