WWE में वापसी करने के बाद पूर्व चैंपियन ने क्यों किया मेगास्टार पर खतरनाक हमला, दिग्गज ने बड़े कारण का खुलासा करते हुए की भविष्यवाणी

aj styles attack la knight wwe
WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स ने क्यों किया एलए नाइट पर हमला?

WWE: WWE SmackDown के मेन इवेंट मैच के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और एलए नाइट (LA Knight) को पीटना शुरू कर दिया था, लेकिन तभी एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने बेबीफेस रेसलर्स के बचाव में वापसी की थी। जब उन्होंने नाइट पर हमला किया तो सब चौंक उठे थे। अब रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने स्टाइल्स की वापसी और उनके फ्यूचर को लेकर चर्चा की है।

Smack Talk पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने कहा कि WWE शायद एलए नाइट के लिए ऐसे प्रतिद्वंदी की तलाश कर रही है, जिनके साथ उनका WrestleMania 40 में बड़ा मैच बुक किया जा सके। उन्होंने स्टाइल्स को नाइट का आदर्श प्रतिद्वंदी बताते हुए कहा:

"मुझे नहीं लगता कि एजे स्टाइल्स द्वारा हुए अटैक से एलए नाइट को कोई नुकसान पहुंचा है। मुझे लगता है कि एलए नाइट और एजे स्टाइल्स की फिउड शुरू की जा सकती है, लेकिन कंपनी को इसका कारण भी बताना होगा कि आखिर स्टाइल्स ने उनपर हमला क्यों किया था। मुझे लगता है कि WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स, सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस और एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स मैच को बिल्ड किया जा सकता है।"

youtube-cover

WWE SmackDown में AJ Styles ने क्यों किया The Bloodline मेंबर्स को टारगेट?

मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन और जिमी उसो मैच के दौरान सोलो सिकोआ ने एंट्री ली थी, लेकिन उनके रिंग में आने से पहले ही एलए नाइट ने पीछे से आकर उनपर हमला कर दिया था। हालांकि मैच में ऑर्टन विजयी रहे, लेकिन मैच के बाद द ब्लडलाइन मेंबर्स बेबीफेस रेसलर्स पर हावी हो गए थे।

तभी एजे स्टाइल्स की जबरदस्त वापसी हुई, जिन्होंने पहले रोमन रेंस पर हमला किया और उसके बाद अन्य ब्लडलाइन मेंबर्स पर भी अटैक किया था। आपको याद दिला दें कि इसी साल 22 सितंबर के SmackDown एपिसोड में स्टाइल्स, जॉन सीना के साथी के रूप में बाहर आने वाले थे लेकिन इससे पहले ही बैकस्टेज उनपर जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने हमला कर दिया था।

जिमी और सिकोआ का अटैक इतना खतरनाक रहा कि स्टाइल्स को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था। जाहिर तौर पर स्टाइल्स उस अटैक को भूले नहीं होंगे और इसी कारण उन्होंने SmackDown में बेबीफेस सुपरस्टार्स का साथ देकर रोमन रेंस और उनके भाइयों पर अटैक किया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now