WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं और ये कयास लगने लग गए हैं कि आखिरी कौन इस बार विजेता होगा। Royal Rumble WWE के चार टॉप पीपीवी में से एक है जो हर साल के शुरूआती महीने में होता है। इस मैच को जीतने वाले रेसलर को अच्छा पुश मिलता है और रेसलमेनिया (WrestleMania) के मेन इवेंट में टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है। इस स्लाइड में आपको हम बताने वाले हैं कि उन पांच रेसलर्स के बारे में जो शायद इस बार रंबल के विजेता बन सकते हैं।5) ब्रॉक लैसनर जीत सकते हैं WWE Royal RumbleWWE@WWE.@BrockLesnar is taking out anything that moves!!!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos05:51 AM · Oct 23, 20213695637.@BrockLesnar is taking out anything that moves!!!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/te7tTvRMJFWWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी SummerSlam के वक्त हुई जिसके बाद रोमन रेंस के खिलाफ Crown Jewel में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच भी हुआ। हालांकि ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये कहानी खत्म नही हुई है । WrestleMania 38 के लिए माना जा रहा है कि रोमन रेंस का मैच द रॉक के खिलाफ हो सकता है। अगर ये मैच नहीं होता है तो WWE ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble में जीत दर्ज करवा रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 38 में मैच दे सकता है क्योंकि साल 2021 के अब कुछ ही पीपीवी बचे हैं और रोमन रेंस की हार की कोई स्टोरीलाइन दूर-दूर तक नहीं दिख रही है।#) रैंडी ऑर्टन भी बन सकते हैं विजेताWWE@WWE#TheViper is going to @WrestleMania 33! Congratulations to your 2017 #RoyalRumble Match winner, @RandyOrton!8:30 PM · Jan 31, 20171783586#TheViper is going to @WrestleMania 33! Congratulations to your 2017 #RoyalRumble Match winner, @RandyOrton! https://t.co/vBLbcyFIFjWWE Royal Rumble 2022 इस बार सेंट लुईस में होने वाला है और यह रैंडी ऑर्टन का होमटाउन भी है। ऐसे में क्राउड का अच्छा रिएक्शन पाने के लिए WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को जीत दर्ज करवा सकता है। इसी के साथ रैंडी ऑर्टन रंबल को तीसरा बार जीत रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं और बिग ई के साथ उनका फ्यूड शुरू हो सकता है। रैंडी ऑर्टन WWE के पुराने रेसलर हैं और उन्हें फैंस पसंद भी करते हैं। ऐसे में इस बार की रंबल में बड़ा उलटफेर हो सकता है।