Possible Entrants Mens Royal Rumble 2025 Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच पर फैंस की मुख्य रूप से नज़र है। Royal Rumble मैच में 30 स्टार्स हिस्सा लेते हैं और अंत तक बचे रहने वाला स्टार जीत दर्ज करता है। इसके बाद उस रेसलर को WrestleMania में चैंपियनशिप मैच लड़ने का चांस मिलता है। 2025 के मेंस Royal Rumble को लेकर काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है। इसका बड़ा कारण यह है कि कुछ दिग्गज स्टार्स ने मैच में अपनी एंट्री अनाउंस कर दी है। इसके अलावा भी मैच में Raw, SmackDown और NXT के कुछ स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ बड़े रिटर्न हो सकते हैं और अन्य कंपनी के रेसलर्स भी खास अपीयरेंस दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2025 के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाले 30 संभावित सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नज़र डालेंगे। WWE के मेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री करने वाले 30 संभावित सुपरस्टार्सऐलान हो गया: एलए नाइट, जॉन सीना, रोमन रेंस, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, जे उसो, रे मिस्टीरियो संभावित नामRaw: चैड गेबल, ब्रॉन ब्रेकर, डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, पेंटा, कोफी किंग्सटन, सैमी ज़ेनSmackDown: एंड्राडे, ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर, कार्मेलो हेज, जिमी उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जेकब फाटू, सोलो सिकोआNXT: ट्रिक विलियम्सरिटर्न्स (सरप्राइज एंट्रेंट): द रॉक, रैंडी ऑर्टन, लोगन पॉल, मैट कार्डोना, डॉल्फ ज़िगलरWWE ने रोमन रेंस, जॉन सीना और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स को मेंस Royal Rumble मैच में बुक करके इसकी हाइप बढ़ा दी है। कुछ फैंस तो अभी से कह रहे हैं कि यह इतिहास के सबसे महान Royal Rumble मैचों में से एक साबित हो सकता है। पिछले साल का रंबल मुकाबला फैंस को पसंद नहीं आया था और उस हिसाब से देखा जाए, तो WWE ने भरपाई करने के लिए इस बार बड़े स्टार्स को मैच में स्पॉट दिया है। देखना होगा कि इस मैच में किस तरह बवाल होता है। (नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। WWE शायद इस मुकाबले में कुछ अलग कर सकता है।)