WrestleMania में Roman Reigns के साथ नहीं होगा दिग्गज का मैच, WWE प्लान में करेगी बहुत बड़ा बदलाव?

WWE
WrestleMania 41 को लेकर अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

WrestleMania Triple Threat Match Status: WWE WrestleMania 41 को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। बड़े स्टार्स के मैचों पर सभी की नज़रें टिकी हैं। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। अब इस मुकाबले पर ग्रहण लग सकता है। हाल ही में मेंस रॉयल रंबल मैच में हुए बवाल के बाद ये खबर सामने आई थी। अब एक और ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है, जिसमें कोड रोड्स, जॉन सीना और सीएम पंक शामिल हो सकते हैं।

Ad

मेंस रॉयल रंबल मैच में सीएम पंक ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया था। रिंग के बाहर फिर रॉलिंस ने रेंस के ऊपर हमला किया। उनका पंक के साथ भी ब्रॉल हुआ। 1 मार्च, 2025 को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर Elimination Chamber मैच होने वाला है, जिसका हिस्सा जॉन सीना और सीएम पंक भी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीना इस मुकाबले को जीतकर कोडी को WrestleMania 41 में चुनौती पेश कर सकते हैं।

Backstage Pass पर Live Q&A के हालिया शो के दौरान WrestleVotes ने बताया है कि WWE के अंदर कुछ लोग 19 और 20 अप्रैल को अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक, कोडी रोड्स और जॉन सीना के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच देखना पसंद करेंगे। जब इस ट्रिपल थ्रेट मैच पर सवाल किया गया तो WrestleVotes ने कहा

हमें नहीं पता कि इस पर ऑफिशियल तौर पर बात हुई है या नहीं। लेकिन WWE के अंदर ऐसे लोग हैं जो रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच की बजाए कोडी रोड्स vs जॉन सीना vs सीएम पंक मैच को देखना पसंद करेंगे।
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना को सीएम पंक ने दी थी धमकी

वैसे WrestleVotes की रिपोर्ट से साफ लग रहा है कि WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। ऐसा हुआ तो फिर फेंस को रेंस और पंक की टक्कर देखने को नहीं मिलेगी। आगामी Elimination Chamber मैच के बाद कई चीजें क्लियर हो जाएंगी। वहां पर जॉन सीना और पंक के बीच कुछ मजेदार चीजें हो सकती हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीना को पंक द्वारा खतरनाक धमकी भी मिल चुकी है। द बेस्ट इन द वर्ल्ड कह चुके हैं कि वो ही हाईटैक मुकाबले में जीत हासिल करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications